गुरुग्राम में एक दिन में 8 बाइक, 1 स्कूटी हुई चोरी

8 bikes a day, 1 scooty stolen in Gurugram
गुरुग्राम में एक दिन में 8 बाइक, 1 स्कूटी हुई चोरी
गुरुग्राम में एक दिन में 8 बाइक, 1 स्कूटी हुई चोरी
हाईलाइट
  • गुरुग्राम में एक दिन में 8 बाइक
  • 1 स्कूटी हुई चोरी

गुरुग्राम, 24 नवंबर (आईएएनएस)। गुरुग्राम में गाड़ी चोरी होने के मामलों की संख्या फिर से बढ़ रही है। यहां पिछले 24 घंटों में आठ मोटरसाइकिल और एक स्कूटी के चोरी होने का मामला दर्ज किया गया है।

मंगलवार को जिला पुलिस ने चोरी के 9 मामले दर्ज किए हैं।

वाहन चोरी की घटनाएं सेक्टर 49, 51, 52, 17-ए, ज्योति पार्क, हीरा नगर, इस्लामपुर गांव, पटौदी और मानेसर में हुई।

हाल के महीनों में गुरुग्राम में मोटरसाइकिल की चोरी आम बात हो गई है। शहर में हर दिन औसतन दस वाहन चोरी होते हैं।

गुरुग्राम के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में भारतीय दंड संहिता की धारा 379 (चोरी) के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, लॉकडाउन खुलने के बाद शहर में चोरी की संख्या में वृद्धि हुई है, खासकर दिन के समय जब लोग घर के अंदर होते हैं।

पुलिस विभाग के सूत्रों ने कहा कि चोरी की गई अधिकांश वाहनों को राजस्थान के मेवात और भरतपुर ले जाया जाता है, जहां वाहनों के पुर्जे बेचे जाते हैं। वहीं कई गाड़ियों को ग्रामीण इलाके के ग्राहकों को कुछ हजार रुपये में बेच दी जाती है, जहां पुलिस की निगरानी काफी कर रहती है।

पुलिस ने कहा कि चोरी की कुछ गाड़ियों के इंजन किसानों के हाथों बेच दिया जाता है। वे इसका इस्तेमाल सिंचाई के लिए पंम्पिंग सेट चलाने में करते हैं।

एवाईवी/एसजीके

Created On :   24 Nov 2020 12:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story