ए.आर. रहमान की तरफ से दर्शकों को 15 नए गानों का तोहफा
- ए.आर. रहमान की तरफ से दर्शकों को 15 नए गानों का तोहफा
मुंबई, 22 फरवरी (आईएएनएस)। फिल्म 99 सॉन्ग्स के साथ लेखक व निर्माता बने ऑस्कर विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान इस परियोजना के माध्यम से दर्शकों को 15 नए गानों का तोहफा देने जा रहे हैं।
इस बारे में बात करते हुए रहमान ने कहा, मुझे लगता है कि यह फिल्म बिल्कुल सही समय पर आ रही है। आजकल रीमिक्स के इस जमाने में दर्शक इन वास्तविक धुनों को किस तरह से स्वीकारते हैं, उसे देखने का मुझे इंतजार है। 99 सॉन्ग्स में 15 ऑरिजिनल गाने हैं, इन पर दर्शकों की प्रतिक्रिया को जानने के लिए मैं उत्सुक हूं। दर्शकों का साथ और उनके प्रोत्साहन से हमें और अधिक खूबसूरत गाने और फिल्में बनाने की प्रेरणा मिलती है।
रहमान के इन 15 गानों में से एक दिल को छू लेने वाला गाना ज्वालामुखी भी है, जिसे अरिजीत सिंह ने गाया है।
नवागंतुक निर्देशक विश्वेश कृष्णमूर्ति द्वारा इस फिल्म को निर्देशित किया गया है, जो हिदी, तमिल और तेलुगु तीन भाषाओं में रिलीज होगी। यह फिल्म अभिनेता इहान भट्ट को भी पेश करने जा रही है।
जियो स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म का निर्माण ए. आर. रहमान की प्रोड्क्शन कंपनी वाईएम मूवीज द्वारा किया गया है और आइडल एंटरटेनमेंट इसका सह-निर्माता है।
Created On :   22 Feb 2020 2:30 PM IST