एक्टिंग करने लायक एक अजीब काम है : रेबेका हॉल

A strange act to act on: Rebecca Hall
एक्टिंग करने लायक एक अजीब काम है : रेबेका हॉल
एक्टिंग करने लायक एक अजीब काम है : रेबेका हॉल
हाईलाइट
  • एक्टिंग करने लायक एक अजीब काम है : रेबेका हॉल

नई दिल्ली, 12 नवंबर (आईएएनएस)। आयरन मैन 3 में काम कर चुकीं अभिनेत्री रेबेका हॉल अभिनय को एक करने लायक एक काफी अलग तरह का काम मानती हैं और वह उन्ही चीजों की ओर आकर्षित होती है, जो उन्हें भिन्न महसूस होता है।

रेबेका ने आईएएनएस को बताया, अभिनय काफी अलग तरह का एक काम है। यह एक अलग व्यक्तित्व, एक अलग इंसान होने के बारे में है। ऐसा होना अभिनय की प्रक्रिया का एक हिस्सा है। मैं इससे काफी लंबे समय से जुड़ी हैं, जब मैं आठ साल की थी। मैं हमेशा उन चीजों की तरफ आकर्षित हुई हूं, जो मुझे कुछ अलग किस्म का लगा है और मुझे यह बात भी काफी अच्छी लगती है कि मैंने खुद इसे चुना है। मैं अपने किरदारों का चुनाव कुछ इस ढंग से करती हूं, जिन्हें मैंने पहले कभी नहीं किया है। हर बार कुछ नया सीखने को मिलता है। खुद के बारे में जानने का मौका मिलता है।

रेबेका हाल ही में टेल्स फ्रॉम द लूप में लोरेता के किरदार में नजर आई थीं। इसे एमेजॉन प्राइम पर प्रसारित किया जा रहा है।

एएसएन/जेएनएस

Created On :   12 Nov 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story