आमिर, किरण ने कोविड-19 फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं के लिए गाया क्लासिक गीत!

Aamir, Kiran sang classic song for Kovid-19 frontline activists!
आमिर, किरण ने कोविड-19 फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं के लिए गाया क्लासिक गीत!
आमिर, किरण ने कोविड-19 फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं के लिए गाया क्लासिक गीत!

नई दिल्ली , 4 मई (आईएएनएस)। कोविड-19 राहत कोष के लिए धन जुटाने गिव इंडिया के तहत आई फॉर इंडिया कॉन्सर्ट में देश-दुनिया के 85 सितारे एक मंच पर नजर आये थ। इस शो को 3 मई, 2020 को लाइव आयोजित किया गया था। इस कॉन्सर्ट में आमिर खान और किरण राव ने वर्चुअल दर्शकों के लिए एक क्लासिक गाना भी गाया।

इस दौरान आमिर और किरण ने सभी दर्शकों से पैसा इकट्ठा करने में योगदान देने का आग्रह भी किया। इस इवेंट में आमिर और किरण ने दो गाने गाए। उन्होंने किशोर कुमार का गीत आ चल के तुझे और राज कपूर का गीत किसी की मुस्कुराहटों गाया।

आमिर खान ने यह भी कहा कि हम एक मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं और ऐसे समय में जरूरतमंदों की मदद करना महत्वपूर्ण है। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को उम्मीद नहीं खोनी चाहिए। वहीं किरण ने कहा कि कठिन समय में सभी को एक साथ आना चाहिए।

आई फॉर इंडिया कॉन्सर्ट में सितारों ने अपने-अपने घरों से हिस्सा लेकर अपना टैलेंट दिखाया।

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लोगों द्वारा आयोजित इस संगीत कार्यक्रम का उद्देश्य घरों में बंद लोगों का मनोरंजन करना, उन लोगों को ट्रिब्यूट देना जो फ्रंटलाइन पर काम कर रहे हैं और उन लोगों के लिए धन जुटाना था जिनके पास इस मुश्किल वक्त में खाने के लिए भोजन का इंतजाम भी नहीं है।

Created On :   4 May 2020 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story