तुर्की से लौटने पर आमिर को सरकारी हॉस्टल में क्वारंटाइन होना चाहिए : स्वामी
डिजिटल डेस्क, मुंबई, 19 अगस्त (आईएएनएस)। राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी का मानना है कि बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान को कोविड-19 दिशानिर्देशों के अनुसार तुर्की से लौटने के बाद दो सप्ताह के लिए सरकारी हॉस्टल में क्वारंटाइन रहना चाहिए। भाजपा सांसद स्वामी ने बुधवार को अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, कोरोनावायरस दिशानिर्देशों के तहत आमिर खान को वापस आने के बाद दो सप्ताह तक सरकारी हॉस्टल में क्वारंटाइन रहना चाहिए।
सांसद का यह ट्वीट एक हिंदू राष्ट्रवादी नाम के अकाउंट के एक ट्वीट के जवाब में आया। इस हफ्ते की शुरुआत में लंबे ब्रेक के बाद आमिर खान ने अपनी आगामी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग फिर से शुरू की। वह इसके लिए पिछले सप्ताह तुर्की पहुंचे। वहां आमिर ने तुर्की की फर्स्ट लेडी एमिन एर्दोगन से भी मुलाकात की, जिसके बाद दोनों की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुईं। भारत और तुर्की के बीच चल रहे तनाव के कारण आमिर की आलोचना हो रही है।
Created On :   19 Aug 2020 3:30 PM IST