मेरे साईं का हिस्सा बनकर अभिभूत हैं अभिनेता अनंग देसाई
- मेरे साईं का हिस्सा बनकर अभिभूत हैं अभिनेता अनंग देसाई
मुंबई, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। खिचड़ी फेम अभिनेता अनंग देसाई शो मेरे साईं-श्रद्धा और सबूरी के कलाकारों में शामिल हो गए हैं।
उन्होंने मिले जब हम तुम, लेडीज स्पेशल और चिड़िया घर जैसे 80 से अधिक शो किए हैं। उन्होंने बागबान और यादें जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया है।
अब अनंग, मेरे साईं में गजानन के किरदार में नजर आएंगे।
शो को लेकर अनंग ने कहा, मैं मेरे साईं के ऐसे महत्वपूर्ण ट्रैक का हिस्सा बनने के लिए अभिभूत हूं। यह शो बहुत ही महत्वपूर्ण और प्रासंगिक मुद्दों को छूता है और दर्शकों के पास हमेशा हर ट्रैक से अलग कुछ नया देखने को होता है।
उन्होंने आगे कहा, मेरा मानना है कि मेरे साईं भारतीय टीवी पर सबसे मुखर शो में से एक है। अब इतने लंबे समय तक ऑन एयर रहने के बावजूद यह शो हर बार कुछ नया पेश करता है। इस तरह के उत्कृष्ट काम करने का श्रेय कलाकारों और क्रू टीम को जाता है। खासकर तुषार दलवी जो साईं का ऐसा प्रेरक और ²ढ़ चित्रण पेश करते हैं। कई सालों से इंडस्ट्री का हिस्सा होने के बावजूद मैंने मेरे साईं में अपनी आगामी भूमिका की तरह पहले कभी कुछ नहीं किया और मैं वास्तव में उत्साहित हूं।
मेरे साईं-श्रद्धा और सबूरी सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होती है।
एमएनएस/एसजीके
Created On :   7 Dec 2020 12:42 PM IST