- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Actor Nawazuddin Siddiqui birthday know his success story
दैनिक भास्कर हिंदी: Bday Spcl: जानिए बॉलीवुड के माउंटेन मैन की सक्सेस स्टोरी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सरफरोश से फिल्मी करियर की शुरूआत करने वाले बॉलीवुड के फेमस एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दिकी आज (19 मई ) अपना 45वां बर्थडे मना रहे हैं। 1999 से 2012 तक नवाजुद्दीन ने कई छोटी-बड़ी फिल्मों में अभिनय किया, लेकिन कोई खास पहचान नहीं मिली। फिर वो गैंग्स ऑफ वासेपुर में फैजल के रूप में सबके सामने आए और काफी पॉपुलर हो गए।
At the Official #Photocall of @Festival_Cannes #Cannes2018 #UCR pic.twitter.com/9lTo6csuJp
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) 14 मई 2018
अब वो अपनी एक्टिंग के लिए फिल्म इंडस्ट्री में काफी मशहूर हो गए हैं। मगर नवाज ने एक पहचान दिलाने वाले रोल के लिए कड़ा संघर्ष किया। इस दौरान उन्होंने केमिस्ट की दुकान में नौकरी करने से लेकर वॉचमैन बनना तक मंजूर किया। आइए जानते हैं नवाज की सक्सेस स्टोरी।
It feels great that my film #ManjhiTheMountainMan have motivated the girl Seerat to clear the #UPSC Exam after she had given up on it.
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) 7 मई 2018
I feel privileged to be doing such inspiring films. pic.twitter.com/bwZfuLZrOb
मुज्जफ्फरनगर के एक गांव में हुआ जन्म
18 साल के फिल्मी करियर में नवाज 50 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं। हालांकि उन्हें पहचान मिलने में काफी वक्त लग गया, लेकिन पिछले छह सालों में उन्होंने दिखा दिया है कि उनका संघर्ष खाली नहीं गया। नवाजुद्दीन सिद्दीकी का जन्म 19 मई 1974 को यूपी में मुज्जफ्फरनगर के एक छोटे से गांव बुढ़ाना में हुआ था। 1996 में दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से अभिनय की पढ़ाई पूरी करने के बाद वो मुंबई आ गए थे और यहीं से उनके जीवन का संघर्ष शुरू हुआ।
ये ज़रूरी है की ज़माने की करवटों के साथ अदब भी करवट बदले... #Manto #RedCarpet @Festival_Cannes #UCR #CannesWithManto pic.twitter.com/RpuymQGhah
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) 15 मई 2018
पिता के साथ खेत पर काम करते थे नवाज
संघर्ष के दिनों में ही नवाज को पास के गांव में रहने वाली अंजली से प्यार हो गया था और जल्दी ही दोनों ने शादी कर ली थी। उनके दो बच्चे भी हैं। एक बेटी है जिसका नाम शोरा है। एक बेटा भी है जो उनके 41वें जन्मदिन पर पैदा हुआ था। नवाज के पिता किसान थे। नवाज जब छोटे थे तो सुबह चार बजे उठकर अपने पापा के साथ खेत में उनकी मदद करने जाते थे। खेत पर काम करने के बाद वो स्कूल जाते थे।
A Lady who showed courage against all odds being in a conservative Family from a small village-My Mother #100MostInfluentialWomenInTheWorld pic.twitter.com/rtE9VnEP74
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) 27 सितंबर 2017
सिद्दीकी अपने छोटे भाई के साथ मुंबई में रहते हैं जो कि एक फिल्म निर्देशक हैं। एक इंटरव्यू के दौरान नवाजुद्दीन ने बताया था कि उन्होंने अपनी पत्नी को कभी किस नहीं किया। पहली बार मिस लवली को-स्टार निहारिका सिंह को ऑनस्क्रीन किस किया था।
Last evening, I was helping my daughter to prepare her school project Hydroelectric Power Generator & went to her school this morning for Project Exhibition.
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) 10 मार्च 2018
To my surprise the media had questions about some random allegations on me #Disgust pic.twitter.com/APPaEK373q
शीशे के सामने करते थे एक्टिंग की रिहर्सल
नवाजुद्दीन के गांव में कोई थियेटर नहीं था। फिल्म देखने के लिए उन्हें 45 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था। बॉलीवुड में आने से पहले नवाजुद्दीन ने महज 5 फिल्में ही देखी थीं। इसके साथ ही वो शीशे के सामने खड़े होकर हर रोज एक्टिंग की रिहर्सल करते थे। ग्रेजुएशन के बाद नवाजुद्दीन ने मेडिकल शॉप पर कुछ दिन काम किया था। इसके बाद नवाज दिल्ली पहुंच गए और वहां पर चौकीदार का काम किया। हालांकि इन कामों के दौरान नवाज का रुख एक्टिंग की तरफ से नहीं मुड़ा और उन्होंने दिल्ली में ही थियेटर में दाखिला ले लिया।
https://t.co/bu56iquzbp pic.twitter.com/AMppuq3Vup
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) 8 अप्रैल 2018
सबसे पहले पेप्सी के ऐड में आए थे नजर
नवाजुद्दीन पहली बार पेप्सी के कैम्पेन ऐड 'सचिन आला रे' में नजर आए थे। जिसके लिए उन्हें सिर्फ 500 रुपए दिए गए थे। इस ऐड में वो धोबी बने थे। 2004 में कुछ फिल्मों में काम करने के बाद भी नवाज के पास खर्च के लिए पैसे नहीं थे। इस दौरान वो एनएसडी के अपने एक सीनियर के साथ रहते थे। मगर ये शर्त रखी गई थी कि नवाज उसके लिए रोज खाना बनाएगें। बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए नवाजुद्दीन को करीब 12 साल का संघर्ष करना पड़ा।
आमिर खान की फिल्म 'सरफरोश' से करियर की शुरुआत
19 साल पहले फिल्मी दुनिया अपने करियर की शुरुआत आमिर खान की फिल्म 'सरफरोश' से की थी। इस फिल्म में नवाज ने एक छोटा सा किरदार निभाया था। इसके बाद न्यूयॉर्क फिल्म में नवाजुद्दीन की एक्टिंग ने फिल्म डायरेक्टर कबीर बेदी का दिल जीत लिया था। इस फिल्म को देखने के बाद कबीर, नवाज से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने 'बजरंगी भाईजान' के लिए नवाजुद्दीन को रोल ऑफर कर दिया था।
फिर 2012 अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर से नवाजुद्दीन की किस्मत का सितारा चमक गया। इस फिल्म में नवाज ने 'फैजल' का किरदार निभाया था। फिल्म में उनके काम को खूब पसंद किया गया और इसी से वो स्टार बन गए। इसके बाद नवाजुद्दीन ने कई सुपरहिट फिल्में दी।
कई सुपरहिट फिल्मों निभाया किरदार
उन्होंने 2014 में सलमान खान के साथ फिल्म किक में काम किया। 2014 में बदलापुर, 2016 में वो रईस और मॉम में नजर आए। 2017 में बाबूमोशाय बंदूकबाज़ में दिखे। द माउंटेन मैन में उनके किरदार को काफी पसंद किया जाता है। हाल ही में वो मंटो में नजर आने वाले हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'मंटो' का टीजर रिलीज हो चुका है। फिल्म में वो मशहूर लेखक सआदत हसन मंटो के रोल में नजर आएंगे। टीजर में नवाजुद्दीन की जबरदस्त ऐक्टिंग की झलक देखने को मिली है।
Saadat Hasan Manto was born on this day and he taught generations to come to live fearlessly. #HappyBirthdayManto@Mantofilm @Viacom18Movies @HP @nanditadas @MagicIfFilms #Filmstoc @RasikaDugal @TahirRajBhasin @Javedakhtarjadu @gurdasmaan @jatishvarma @SameerDixxit #Manto pic.twitter.com/SCv9QEfIOS
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) 11 मई 2018
नवाज की बायोग्राफी
अपनी बायोग्राफी 'एन ऑर्डिनरी लाइफ' में नवाजुद्दीन ने सुनीता राजवर और निहारिका सिंह के साथ अपने प्यार और ब्रेकअप के बारे में बताया है। दोनों ही एक्ट्रेस ने 'किक' स्टार के दावों को खारिज कर दिया था।
I m apologising 2 every1 who's sentiments r hurt bcz of d chaos around my memoir #AnOrdinaryLife
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) 30 अक्तूबर 2017
I hereby regret & decide 2 withdraw my book
जिसके बाद मामला बढ़ता देख नवाजुद्दीन ने अपनी किताब वापस ले ली थी। यही नहीं सुनीता राजवर ने नवाज को अपनी छवि खराब करने के लिए दो करोड़ रुपए का कानूनी नोटिस भी भेजा था।
Congrats @ReadRituparna ur efforts 2 make #AnOrdinaryLife extraordinary is achieved as it is out for everyone nw.https://t.co/NAvOoINqze pic.twitter.com/Pd7EZCJyNw
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) 25 अक्तूबर 2017
रामलीला में रोल करने को लेकर चर्चा में आए
2016 में दशहरे के वक्त नवाजुद्दीन चर्चा में आए थे। उस वक्त वो रामलीला में मारीच का रोल करने वाले थे, लेकिन शिवसेना ने गांव में रामलीला नहीं करने दी। नवाजुद्दीन के गांव की रामलीला कमेटी के लोग चाहते थे कि नवाजुद्दीन रामलीला में मारीच का रोल करें। नवाजुद्दीन ने इसके लिए काफी रिहर्सल भी की थी। तभी शिवसेना के लोगों ने उनके मुस्लिम होने के चलते वहां पहुंचकर विरोध किया। जिसके बाद उन्होंने रामलीला से अपना नाम वापस ले लिया था।
My childhood dream could not come true, but will definitely be a part of Ramleela next year.
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) 6 अक्तूबर 2016
Check the rehearsals. pic.twitter.com/euOYSgsm3F
फिलहाल नवाजुद्दीन शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की बायोपिक में मुख्य किरदार निभा रहे हैं।
Ultimate Dream of an Actor & I am the most fortunate in the whole world.
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) 22 दिसंबर 2017
Here comes the poster of #Thackeray@uddhavthackeray Saab, @AUThackeray @rautsanjay61 , @SrBachchan Sir & Abhijit Panse pic.twitter.com/vzy8cigVck
पत्नी की जासूसी को लेकर विवादों में रहे नवाज
कुछ दिनों पहले नवाजुद्दीन विवादों में भी थे। नवाज पर अपनी पत्नी की जासूसी का आरोप लगा था। कॉल डेटा रिकॉर्ड CDR मामले में हुए खुलासे के तहत नवाज का नाम भी सामने आया था। खबरों के मुताबिक नवाज को अपनी पत्नी पर भरोसा नहीं था और उन्होंने उनके पीछे महिला जासूस लगा रखी थी।
इतना ही नहीं नवाज अपने वकील के जरिए पत्नी के मोबाइल की पूरी जानकारी जुटाते थे। वकील रिजवान सिद्दीकी नवाज की मदद करते थे। पुलिस ने रिजवान सिद्दीकी को गिरफ्तार भी किया था। हालांकि विवाद बढ़ता देख उनकी पत्नी ने बयान दिया था कि ऐसा कुछ भी नहीं है।
क्लोजिंग बेल: उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स- निफ्टी सपाट पर बंद हुए
डिजिटल डेस्क, मुंबई। आज व्यापारिक सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को निफ्टी सत्र के मध्य उतारचढ़ाव के बीच अंत में सपाट बंद हुआ। ट्रेडर्स सीपीआई तथा आईआई लपी आंकड़ों की प्रतीक्षा करते दिखे। निफ्टी 17659.65 पर खुला, दिन के मध्य 17724 का उच्चतम बना 39 अंको की बढत के साथ 17698.15 पर बंद हुआ।बैंक निफ्टी 162.45 अंक चढ़ 39042.30 पर रहा।अगस्त माह का निफ्टी का पुट कॉल अनुपात 1.39 है जो तजड़ियो की सक्रियता का संकेत है।क्षेत्र विशेष में निफ्टी एनर्जी तथा कमोडिटी क्रमशः 1.88 तथा 1.44 प्रतिशत चढ़े जबकि निफ्टी फार्मा तथा आईटी प्रत्येक में 1 प्रतिशत की गिरावट रही।इंडिया विक्स 4.08 प्रतिशत ठंडा हो 17.61 पर बंद हुआ।
निफ्टी के शेयरों में ओएनजीसी ,टाटा स्टील,एनटीपीसी तथा यूपीएल में सर्वाधिक बढ़त रही जबकि डिवीज लैब,अपोलो हॉस्पिटल, इंफी तथा एलएंडटी में सबसे अधिक गिरावट रही।तकनीकी आधार पर,निफ्टी ने साप्ताहित चार्ट पर बुलिश कैंडल बनाया है जो इसमे तेजी का संकेत है।निफ्टी 200 दिनों के मूविंग एवरेज तथा सुपर ट्रेंड संकेतक के ऊपर ट्रेड कर रहा है ,वो भी निफ्टी में शक्ति का परिचायक है।हालांकि निफ्टी फॉलिंग ट्रेंड लाइन पर अवरोध का सामना कर रहा है, इसके ऊपर बंद होने पर ही एक तीव्र तेजी दिख सकती है।निफ्टी के ओपन इंटरेस्ट आकंडो में ,कॉल में सर्वाधिक ओपन इंटेरेस्ट 18000 पर है जबकि पुट में 17500 पर है।मोमेन्टम संकेतक एमएडीसी दैनिक समयावधि पर सकारात्मक क्रॉसओवर के साथ ट्रेड कर रहा है।निफ्टी का सपोर्ट 17500 पर स्थान्तरित हो गया है जबकि 17800 पर तात्कालिक अवरोध है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 38700 पर है जबकि अवरोध 39500 है।
कुलमिला कर मार्केट आनेवाले सप्ताह में शक्तिशाली लग रहा है।अच्छी गुणवत्ता के शेयरों में हर गिरावट पर खरीदारी की जा सकती है।मार्केट में तीन दिनों के लगातार अवकाश के बाद भी सकारात्मक स्थायित्व बना रहा जो इसके शक्तिशाली हाथों में होने को दर्शाता है हालांकि छोटे उछाल तथा गिरावट का उपयोग ट्रेडर ने लाभ ले लेने में किया है।अत्यंत कड़े स्टॉप लॉस के साथ ही ट्रेड करें।यदि कुछ बड़ी नकारात्मक बात नही आती तो तेजड़िये फिर से आक्रामक हो सकते हैं।
पलक कोठारी
सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट
चॉइस ब्रोकिंग
Source: Choice India
75वें आजादी के अमृत महोत्सव पर 75 किलोमीटर की बाइक रैली: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने बाइक रैली निकालकर मनाया हर घर तिरंगा अभियान
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आजादी के अमृत वर्ष पर देश की एकता, अखंडता और राष्ट्रीयता के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को सम्मान देने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा हर घर तिरंगा अभियान आयोजित किया जा रहा है। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय द्वारा हर घर तिरंगा यात्रा के जागरूकता संदेश के लिए बाइक रैली का आयोजन किया गया। इस यात्रा को श्री वी.डी. शर्मा जी, प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी और श्रीमती मालती राय, महापौर भोपाल नगर निगम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ विजय सिंह, शिक्षाविद डाॅ. अमिताभ सक्सेना एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। यह यात्रा सारनाथ कांपलेक्स, एमपी नगर से प्रारंभ होकर नेहरू नगर, भदभदा चौराहा, पॉलिटेक्निक चौराहा, वीआईपी रोड, लालघाटी चौराहा, नादरा बस स्टैंड, भोपाल टॉकीज, जहांगीराबाद, चेतक ब्रिज, होशंगाबाद रोड से होते हुए रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के परिसर पर समाप्त हुई। इस यात्रा में विश्व विद्यालय के विद्यार्थी फैकल्टी स्टॉप, राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेट और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
इस अवसर पर श्री वी डी शर्मा जी ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान का उद्देश्य युवा पीढ़ी में देशभक्ति की भावना जगाना और तिरंगे से जुड़ाव को गहरा करना है। इस यात्रा से हम अपनी युवा पीढ़ी में तिरंगे के प्रति सम्मान और अधिक बढ़ा पाएंगे। यह यात्रा हमें आजादी प्रदान करने वाले वीरों के त्याग को भी बता रही है। हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत हमें अपने घरों पर गर्व से तिरंगा फहराना चाहिए। वहीं महापौर श्रीमती मालती राय ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज हमारे अंदर राष्ट्र के प्रति समर्पण के भाव को और भी प्रबल करता है। हमें दूसरे लोगों को भी तिरंगे के सम्मान में आयोजित इस कार्यक्रम में जुड़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए। हमारा देश और हमारा समाज स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सदैव ऋणी रहेगा। उनके कारण ही आज हम आजाद देश के नागरिक हैं।
समापन अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रांगण में डॉ अदिति चतुर्वेदी, निदेशक आईसेक्ट ग्रुप ऑफ यूनिवर्सिटीज ने सफल यात्रा की बधाई देते हुए कहा कि हमें सक्रियता और कर्मठता के साथ सभी को हर घर तिरंगा अभियान से जोड़ते हुए तिरंगे के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को बताना है। वहीं डॉ विजय सिंह ने कहा कि पूरे देश में इन दिनों हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है और देश की आजादी के अमृत अवसर पर हर किसी को शामिल किए जाने हेतु आमंत्रित किया जा रहा है। हम सभी के लिए गर्व की बात है कि आज सभी देशवासियों को देश का राष्ट्रीय ध्वज फहराने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया जी ने बाइक रैली के सभी प्रतिभागियों एवं पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया साथ ही विश्वास जताया कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थी समाज को और सशक्त बनाने में अपना उत्कृष्ट योगदान देंगे।
CSS Founder: A Web Design Company डिजिटलाइजेशन को आगे बढ़ाने और मेड इन इंडिया का सपना पूरा करने में अपना योगदान दे रहा है।
डिजिटल डेस्क, नोएडा। CSS Founder एक वेबसाइट डिजाइनिंग कंपनी है जो कि मेक इन इंडिया के विजन को आगे बढ़ाने का लक्ष्य रखती है। हजारों वेबसाइट बनाने के पश्चात CSS Founder ने अपनी छाप भारत के साथ-साथ भारत के बाहर विविध ग्राहकों के साथ जुड़ी हैं जिनमें यूएई, यूएएस और यूके जैसे देश शामिल है। इस कंपनी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह किसी भी क्षेत्र एवं पृष्ठभूमि तथा वित्तीय क्षमता के व्यवसायियों के लिए बहुत सुंदर वेबसाइट डिजाइनिंग को पूरा करते हैं। Css Founder एक Website Designing Company in Delhi है जो की दिल्ली एनसीआर में बहुत प्रचलित है ये कंपनी एक ही लक्ष्य पर काम कर रही है वो है हर किसी स्टार्टअप या बिज़नेस का अपना खुद का वेबसाइट हो और वो डिजिटल इंडिया में अपना योगदान दे सक।
'मेड इन इंडिया' अभियान में हिस्सा
इमरान खान कंपनी के संस्थापक हैं और इनके मार्गदर्शन में कार्य करते हुए फॉर्म अपनी सभी विश्वासनीय सस्ती एवं विश्वसनीय व्यवसाय डिजाइनिंग के सेवाओं के लिए खास तौर पर जानी जाती हैं, क्योंकि सारे जगह सालों को डिजिटल मैप पर लाएंगे। 2016 में कंपनी की स्थापना के पश्चात सी एस एस फाउंडर 'मेड इन इंडिया' वेबसाइटों के साथ अपना व्यापारिक समुदाय को पूरा करने के लिए कार्य किया है और जरूरतमंद बच्चों के लिए एवं गरीबों को मुफ्त भोजन और राशन प्रदान करने का लक्ष्य रखा है।
CSS Founder के संस्थापक इमरान खान जी का कहना है कि "इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस उद्योग से आ रहे हैं। हम आपको एक वेबसाइट बनाने में सक्षम रूप से मदद करेंगे एवं प्रेरित करेंगे। जिससे कि आप की व्यवस्थाएं को उड़ान भरने में मदद प्रदान हो पाएगी" और आज के युग में एक व्यवसाय के लिए एक वेबसाइट होना अति आवश्यक है वैश्विक स्तर पर 'मेड इन इंडिया' के सपने को पूरा करने का लक्ष्य रखते हैं और 'मेक इन इंडिया' के अभियान को भी प्रतिक्रियाओं के साथ आगे बढ़ा रहे हैं।
भलाई के लिए आगे कदम बढ़ाए
केवल इतना ही नहीं यह टीम गरीबों की भलाई के लिए भी आगे आई है जिसके अंतर्गत उन्होंने गरीब बच्चों को खाना बांटा एवं जरूरतमंदों को राशन प्रदान भी करने का लक्ष्य रखा है भोजन में राजमा, चावल, अचार, रायता, चिप्स, पारले जी बिस्किट, छोले, पूरी और उसके साथ मिठाई भी रखी है। यदि हम राशन की बात करें तो दाल, चावल, आटा, चीनी, तेल, नमक, मटर, चने, सोयाबीन और कुछ जरूरी मसाले भी बांटने के लिए लिस्ट में रखे हैं और यह राशन मुफ्त में बांटा जाता है और भोजन भी मुफ्त में कराया जाता है। पूरे वर्ष में 80,000 बच्चों को भोजन कराने का लक्ष्य CSS Founder द्वारा रखा गया है।
चाहते हैं डिजिटलाइजेशन को बढ़ाना
भारत के साथ-साथ यह कंपनी अमेरिका में भी अपने कदम जमाने के लिए प्रतिबंध है एवं पहले से ही यह कंपनी पर कई सारे परियोजनाओं को शुरू कर चुकी है और इसकी सटीकता बहुत गहराइयों तक पहुंच चुकी है। उसी के साथ या कंपनी कोलंबिया, रियाद, शिकागो, दुबई, अबू धाबी, जेद्दा, नॉर्वे, डेनवर, बोईस, टोरंटो, टोक्यो, शारजाह और अटलांटा जैसे आधी टॉप विदेशों में भी अपनी छाप छोड़ रही है।
कंपनी द्वारा अपने उपयोगकर्ताओं के लिए वेबसाइट बनाने का कार्य जटिलता के साथ किया जा रहा है और यह भारत में डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा देने के लिए पूर्ण रूप से कोशिश कर रही है उसी के साथ-साथ विदेशों से भी संबंध बना रहे हैं। CSS Founder कया कहना है कि स्टार्टअप, व्यवसाय को आगे बढ़ने के साथ साथ हमें अपने योगदान देश के लिए भी देना चाहिए।
लॉ समाधान: कानूनी और लेखा समस्याओं के समाधान का एकमात्र स्थान
डिजिटल डेस्क, भोपाल। कोर्ट-कचहरी के चक्कर कोई नहीं काटना चाहता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि जहां जनता को सही सलाह न मिलने का डर सताता है, वहीं, कानून के पचड़े में पड़ना घर बार बिकने के सामान समझा जाता है। इसी डर से आज भी ऐसा देखा जाता है की बहुत से केस रिपोर्ट ही नहीं हो पाते हैं। लेकिन, यदि जनता के पास ऐसा कुछ हो जिस पर वह विश्वास कर सके और ठगा सा महसूस न करे, तो कैसा होगा? ऐसा होने पर न सिर्फ जनता को सही कानूनी सलाह मिलेगी, सलाह उनकी जेब पर भारी भी नहीं पड़ेगी और आसानी से मिलेगी। ऐसा ही है लॉ समाधान पोर्टल। कानूनी और लेखा सेवा प्रदान करने की क्षमता रखने वाले इस पोर्टल पर जनता विश्वास कर सकती है क्योंकि इसके साथ जुड़ें होंगे देश के बेहतरीन और जाने माने वकील और लेखा सेवाओं से जुड़े प्रोफेशनल।
जनता, नए कारोबारियों, अधिवक्ता और चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए उत्तम मंच
डिजिटल इंडिया से प्रेरित नए स्टार्टअप लॉ समाधान की नींव रखी है उत्साही और अपने-अपने क्षेत्र के पारखी जोधपुर के गौरव गहलोत, वाराणसी के आयुष मणि मिश्रा और भरतपुर के प्रणव शर्मा ने। यह एक नया स्टार्टअप है जो जल्द ही सेवा देने के लिए बाजार में आ रहा है। यह कानूनी समाधान प्रदान करने में इंडस्ट्री में शीर्ष और अग्रणी वेब पोर्टल बनने की क्षमता रखता है। इस पोर्टल का उद्देश्य भारत में लीगल और लेखा सेवाओं को एक डिजिटल मंच पर लाना है। यह ग्राहकों और नए कारोबारियों के लिए सबसे अच्छा मंच होगा क्योंकि ग्राहक को एक क्लिक पर लॉ समाधान द्वारा सबसे तेज, सर्वोत्तम और सस्ती सेवा प्रदान की जाएगी। यह सभी अधिवक्ता और चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए भी सबसे अच्छा मंच होगा।
कानूनी और लेखा सलाह एक क्लिक पर
कंप्यूटर पर सिर्फ एक क्लिक से जरिए जनता को मिल पाएगी बेहतरीन वकीलों द्वारा उत्तम सलाह और वह भी बड़ी आसानी से। चाहे वह कोई उपभोक्ता शिकायत हो या कंपनी पंजीकरण कार्य, लाइसेंस और ट्रेडमार्क संबंधी कार्य या कानूनी दस्तावेज, जीएसटी, कानूनी नोटिस, सिविल और आपराधिक कानूनी सेवा या संपत्ति संबंधी मामले या साइबर अपराध, धर्म परिवर्तन, विवाह पंजीकरण, कोर्ट मैरिज, तलाक और आप्रवास पर सलाह आदि सेवाएं, यह पोर्टल सभी प्रकार की सेवाएं प्रदान करने में समर्थ होगा।
मुफ्त संपर्क विवरण
आपके क्षेत्र के शीर्ष अधिवक्ता और चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) उनके कार्य अनुभव और विशेषज्ञता का विवरण संपर्क सूत्र सहित मुफ्त में प्रदान किया जाएगा।
समाधान ऐसा जो होगा ग्राहक के बजट में
क्षेत्र के शीर्ष अधिवक्ता और चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) के इस पोर्टल से जुड़ने पर उनके कार्य अनुभव और विशेषज्ञता का फायदा जनता को मिलेगा। और तो और यह सब ग्राहक के बजट में।
क्या है लॉ समाधान और इसकी सेवाएं कैसे ली जा सकती हैं
- यह सभी प्रकार की कानूनी और लेखा सेवाओं के समाधान के लिए सलाह प्रदान करने का सामर्थ्य रखने वाला भारत का एकमात्र वेब पोर्टल है
- शीर्ष अधिवक्ता और चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) द्वारा सटीक, किफायती, पारदर्शी सलाह
- मुफ्त संपर्क विवरण – आपके क्षेत्र के अधिवक्ता और चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) का संपर्क विवरण मुफ्त उपलब्ध होगा
- लॉ समाधान का सम्पूर्ण भारत में अधिवक्ता और सीए का विशाल नेटवर्क बन रहा है
- शीर्ष अधिवक्ता और चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) के लॉ समाधान से जुड़ने से इसकी विश्वसनीयता कई गुना बढ़ जाती है
- जिसे भी लीगल या लेखा सेवा संबंधित सलाह चाहिए वह कंप्यूटर या मोबाइल पर वेब पोर्टल lawsamadhan.com खोले और जो सेवा लेना चाहते हैं उसे चुने।
- आप इस पोर्टल पर एक क्लिक कर लंबे अनुभव वाली टीम से सर्वोत्तम कानूनी और वित्तीय सलाह प्राप्त कर सकते हैं
- आपके तय बजट और केस के हिसाब से लॉ समाधान आपको बेस्ट अधिवक्ता और चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) द्वारा सुझाव प्रदान करता है
- मध्यस्थता सेवाएं (एडीआर) भी प्रदान की जाती हैं
- नए कारोबार को कानूनी सलाह सेवाएं भी प्रदान की जाती हैं
बॉक्स
एक क्लिक पर सभी प्रकार की कानूनी और लेखा सेवा पर सलाह
उपभोक्ता शिकायत, कंपनी पंजीकरण, लेखा सेवाएं, लाइसेंस और ट्रेडमार्क, जीएसटी, कानूनी दस्तावेज, कानूनी नोटिस, सिविल और आपराधिक कानूनी सेवाएं, संपत्ति संबंधी मामले, साइबर अपराध, धर्म परिवर्तन, विवाह पंजीकरण, कोर्ट मैरिज, तलाक, आप्रवास पर सलाह आदि