ड्राइवर से बोले सैफ, 'शीशा ऊपर करो वरना पड़ेगी एक'
डिजिटल डेस्क, जोधपुर। काला हिरण शिकार मामले में कोर्ट के सामने पेश होने आए आरोपी एक्टर सैफ अली खान ने ड्राइवर संग गलत बर्ताव किया जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, गुरुवार को जोधपुर कोर्ट में काला हिरण शिकार मामले में फैसला सुनाया जाना है। इसके लिए आरोपी सैफ जब एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे थे तब रिपोर्टर्स ने उनसे सवाल किया, जिसपर सैफ भड़क गए और अपने ड्राइवर से कहा, "शीशा ऊपर करो और रिवर्स कर लो वरना पड़ेगी एक।" इस मामले में कोर्ट के सामने पेश होने के लिए सैफ के अलावा सलमान, तब्बू, नीलम और सोनाली बेन्द्रे भी बुधवार को जोधपुर पहुंचे।
क्या है मामला
1998 में फिल्म "हम साथ-साथ हैं" की शूटिंग के दौरान फिल्म की कास्ट के कुछ लोगों ने काले हिरण का शिकार किया था। इसमें मुख्य आरोपी ऐक्टर सलमान खान थे, उनपर आरोप है कि उन्होंने जिस बंदूक से काला हिरण का शिकार किया, उस बंदूक का लाइसेंस भी उनके पास नहीं था। इस केस से जुड़े दो अन्य मामलों में सलमान को राजस्थान हाई कोर्ट ने जुलाई 2016 में सबूतों के अभाव में बरी कर दिया था जिसके खिलाफ राजस्थान सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी। इस मामले में सलमान और सैफ के अलावा तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे भी आरोपी हैं।
छह साल की सजा संभव
गौरतलब है कि 2 अक्टूबर 1998 को पुलिस ने सलमान खान सहित सभी आरोपियों के खिलाफ भवाद और घोड़ा फॉर्म हाउस क्षेत्र में चिंकारा और कांकाणी में काले हिरण का शिकार करने के आरोप में केस दर्ज किया गया था। जांच में सामने आया कि उनके पास मौजूद हथियारों की लाइसेंस खत्म हो चुकी थी। ये सभी मामले अलग-अलग दर्ज किए गए है।
वाइल्ड लाइफ एक्ट के मुताबिक इस तरह का अपराध करने वालों के लिए धारा 149 के तहत वर्तमान में सात वर्ष की अधिकतम कारावास की सजा का प्रावधान है। कुछ वर्ष पूर्व तक यह प्रावधान छह वर्ष था। सलमान का प्रकरण चूंकि बीस वर्ष पुराना है। ऐसे में इस मामले में अधिकतम छह वर्ष के कारावास की सजा का प्रावधान ही लागू होगा। वहीं सह आरोपियों के मामलों में भी यही प्रावधान लागू होता है। मामले में सोनाली बेंद्रे, नीलम, तब्बू पर सलमान को उकसाने का आरोप है। वहीं सैफ भी इस घटनाक्रम में शामिल बताए गए हैं।
Created On :   4 April 2018 7:31 PM IST