अभिनेता सुंदरराजा एक बच्ची के पिता बने
By - Bhaskar Hindi |16 Nov 2021 4:09 AM IST
विजय सेतुपति-स्टारर धर्मदुरै अभिनेता सुंदरराजा एक बच्ची के पिता बने
हाईलाइट
- अभिनेता सुंदरराजा एक बच्ची के पिता बने
डिजिटल डेस्क, चेन्नई। विजय सेतुपति-स्टारर धर्मदुरै और कार्थी-स्टारर कडाईकुट्टी सिंगम जैसी हिट फिल्मों में प्रभावशाली प्रदर्शन वाले अभिनेता सुंदरराजा रविवार को एक बच्ची के पिता बने हैं।
इस खबर की पुष्टि करते हुए अभिनेता ने कहा कि उनकी पत्नी तमन्ना और वो खुद एक बच्ची के माता-पिता बन गए हैं।
उन्होंने कहा कि बाल दिवस पर वह एक बच्ची के माता-पिता बने हैं। यह बहुत खुशी की बात है। मां और बच्चा दोनों ठीक हैं ।
अभिनेता ने कहा कि वह अपनी बेटी के स्वागत योग्य उपहार के रूप में एक पौधा भेंट करेंगे।
उन्होंने कहा, आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए आप सभी लोगों का तहे दिल से शुक्रिया।
आईएएनएस
Created On :   15 Nov 2021 1:00 PM IST
Tags
Next Story