शूटिंग के लिए अपना मेकअप खुद कर रहीं अभिनेत्री परिधि शर्मा
- शूटिंग के लिए अपना मेकअप खुद कर रहीं अभिनेत्री परिधि शर्मा
मुंबई, 5 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेत्री परिधि शर्मा जग जननी मां वैष्णो देवी - कहानी माता रानी की की शूटिंग के लिए सेट पर वापस आने से बहुत खुश हैं। हालांकि वह कोरोनावायरस महामारी से बचने हर संभव एहतियात भी बरत रही हैं।
वह अपने साथ घर का बना खाना ले जा रही हैं। वह अपना मेकअप भी कर रही हैं।
उन्होंने बताया, सभी लोगों की तरह मैं भी शूटिंग पर वापस आने को लेकर सतर्क थी। इस बात से बड़ी राहत मिली कि हमारी शूटिंग जहां हो रही है, वह इलाका ग्रीन जोन के अंतर्गत है। क्रू मेंबर्स भी ग्रीन जोन से आ रहे हैं।
वह आगे कहती हैं, एहतियात के तौर मैं अपना खाना-पानी खुद लेकर आती हैं। सैनिटाइजर का इस्तेमाल और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करती हूं। मेकअप आर्टिस्ट पीपीई किट पहने होते हैं। किसी भी जोखिम से बचने के लिए मैंने अपना मेकअप खुद करना शुरू कर दिया है।
परिधि ने हाल ही में अभिनेत्री पूजा बनर्जी की जगह ली थी। पूजा ने निजी कारणों के चलते शो छोड़ दिया था।
इस धारावाहिक के नए एपिसोड 13 जुलाई से स्टार भारत पर प्रसारित होंगे।
Created On :   5 July 2020 3:30 PM IST