एक्ट्रेस सयानी गुप्ता की फिल्म शेमलेस ओटीटी पर रिलीज

Actress Sayani Guptas film Shameless to release on OTT
एक्ट्रेस सयानी गुप्ता की फिल्म शेमलेस ओटीटी पर रिलीज
अमेजॉन मिनी टीवी एक्ट्रेस सयानी गुप्ता की फिल्म शेमलेस ओटीटी पर रिलीज
हाईलाइट
  • अभिनेत्री सयानी गुप्ता की फिल्म शेमलेस ओटीटी पर रिलीज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेत्री सयानी गुप्ता और अभिनेता हुसैन दलाल की फिल्म शेमलेस गुरुवार को ओटीटी पर रिलीज की गई। इस फिल्म को भारत की तरफ से ऑस्कर के लिए भेजा गया था।

फिल्म अमेजॉन मिनी टीवी पर रिलीज की गई है।

फिल्म के प्रोड्यूसर गिरीश प्रभु ने कहा, हमें खुशी है कि हम एक ऐसी फिल्म पर्दे पर लाए हैं, जिसकी कहानी दर्शकों को पसंद आएगी।

शेमलेस कीथ गोम्स द्वारा निर्देशित और शबीना खान द्वारा निर्मित की गई है।

शेमलेस में सयानी और हुसैन ने शानदार किरदार निभाया है। हमें खुशी है कि अमेजॉन मिनीटीवी के साथ, देश भर के दर्शक इस फिल्म का आनंद ले सकेंगे।

फिल्म में प्रवीण एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की भूमिका में हैं, जो अपने घर पर अकेले रहते हैं। उनके उतार चढ़ाव में तब बदलाव आता है, जब उनका सामना भारती नाम की लड़की से होता है, जो एक डिलीवरी गर्ल का काम करती है।

आईएएनएस

Created On :   7 April 2022 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story