अभिनेत्री, गायिका एंजल राय का तू आके देख ले रिलीज

Actress, singer Angel Rai Ka Tu Ake Dekh Le Le Released
अभिनेत्री, गायिका एंजल राय का तू आके देख ले रिलीज
अभिनेत्री, गायिका एंजल राय का तू आके देख ले रिलीज
हाईलाइट
  • अभिनेत्री
  • गायिका एंजल राय का तू आके देख ले रिलीज

पटना/मुंबई, 12 नवंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री और गायिका एंजल राय के मधुर स्वर में रिकॉर्ड की गई तू आके देख ले गीत रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एंजल का यह गाना स्ट्रींग म्यूजिक चैनल द्वारा रिलीज किया गया है।

इस गाने का निर्देशन रीता राय ने किया है। इस गाने के लोगों द्वारा पसंद करने से उत्साहित एंजल कहती हैं, यह गाना बेहद खूबसूरत है, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।

एंजल मॉडल भी है जो सोशल मीडिया पर हमेशा चचार्ओं में रहती है। इंस्टाग्राम पर एक मिलियन और कई डिजिटल ऐप पर दस मिलियन से ज्यादा लोगों की पसंदीदा एंजल राय जी म्यूजिक के कई सारे गानो में नजर आई हैं।

इससे पहले एंजल की एक नजर , रांझरा , आने वाले पल, बॉलीवुड के मशहूर सिंगर जुबिन गर्ग के साथ मिलकर गाया था। एंजल कहती है कि जल्द ही उनका एक और गाना किना सोना रिलीज होने जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि एंजल का पहला म्यूजिक वीडियो जब छाए मेरा जादू सारेगामा द्वारा रिलीज किया गया था।

एमएनपी-एसकेपी

Created On :   12 Nov 2020 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story