URI अटैक पर बन रही फिल्म के लिए यामी ने बदला लुक, बनेंगी इंटेलिजेंस ऑफिसर

Actress Yami Gautam will change her look for film on URI attack
URI अटैक पर बन रही फिल्म के लिए यामी ने बदला लुक, बनेंगी इंटेलिजेंस ऑफिसर
URI अटैक पर बन रही फिल्म के लिए यामी ने बदला लुक, बनेंगी इंटेलिजेंस ऑफिसर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एक्ट्रेस यामी गौतम इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म "उरी" के लिए जमकर मेहनत कर रही हैं। इसके साथ ही यामी खुद को ट्रांसफार्म करने में भी जुटी हैं। फिलहाल फिल्म के लिए यामी ने अपने लंबे बालों की कुर्बानी दे दी है। अपनी हेयरस्टाइल बदलकर यामी ने कहा कि किरदार को विश्वसनीय बनाने के लिए वह इसमें कूद पड़ीं। यामी ने कहा कि जब किसी भी किरदार के लिए अनोखे लुक की जरूरत होती है, तो वह ओवर एक्साइटेड हो जाती हैं।

 

 

एक्ट्रेस फिलहाल एक स्टाइलिश बॉब के लुक में हैं। पहली बार ऐसा हुआ है जब उन्होंने अपने रोल के लिए हेयर कट कराया है। यामी ने ट्विटर पर अपने नए लुक को पोस्ट किया है। उन्होंने कहा कि जब आदित्य ने उनके साथ इसके बारे में चर्चा की तो अविश्वसनीय किरदार के लिए तुरंत तैयार हो गईं, उम्मीद है दर्शकों को यह किरदार बहुत पसंद आएगा। यामी ने बाल कटवाते हुए एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह बाल छोटे होने को लेकर थोड़ी सी दुखी लग रही हैं। यामी ने न्यू लुक जारी करते हुए लिखा कि "जिंदगी छोटी है, प्रत्येक हेयर फ्लिप को गिनो" 

 


बता दें कि 18 सितंबर, 2016 को पाकिस्तान के आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर में उरी में एक सैन्य आधार शिविर पर हमला किया, जिसमें 19 जवान मारे गए। इसके 11 दिनों बाद भारतीय सेना ने सर्जिकल हमला कर इसका बदला लिया था। यामी ने इस फिल्म के लिए पैरा-सैन्य प्रशिक्षण भी लिया है। आदित्य धर इस फिल्म के साथ डायरेक्शन की शुरुआत कर रहे हैं और फिल्म में यामी के अपोजिट विक्की कौशल होंगे। इससे पहले यामी गौतम ने फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू की शूटिंग खत्म की है। इस फिल्म में वह शाहिद कपूर और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के साथ नजर आएंगी। 

Created On :   6 Jun 2018 12:06 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story