अदा शर्मा : जब फिल्मों की बात आती है तो मैं बहुत चूजी हो जाती हूं

Ada Sharma: When it comes to films, I am very choosy
अदा शर्मा : जब फिल्मों की बात आती है तो मैं बहुत चूजी हो जाती हूं
अदा शर्मा : जब फिल्मों की बात आती है तो मैं बहुत चूजी हो जाती हूं

मुंबई, 2 मई (आईएएनएस) अभिनेत्री अदा शर्मा का कहना है कि जब वह फिल्में साइन करती हैं तो वह कुछ ऐसा करने की कोशिश करती हैं, जो पहले की गई चीजों से अलग हो।

अदा ने आईएएनएस को बताया हां, जब मैं फिल्मों को चुनने की बात करती हूं तो मैं बहुत नखरेबाज बन जाती हूं। मैं उन फिल्मों का हिस्सा बनने की कोशिश करती हूं, जिन्हें मैं देखना चाहती हूं। मैंने जो भी किया है, उससे अलग भूमिकाएं निभाने की कोशिश करती हूं। मैंने 1920 के साथ शुरूआत की थी । मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं। इंडस्ट्री में कई साल पुरानी अभिनेत्रियों को ऐसा मौका नहीं मिला जैसा मुझे मेरे डेब्यू में मिला।

अदा ने बॉलीवुड में अपनी शुरूआत 2008 में फिल्म 1920 से की थी। बाद में उन्हें हम हैं राही कार के, कमांडो फ्रेंचाइजी, बाईपास रोड और फिर जैसी फिल्मों में देखा गया। उन्होंने दक्षिणी फिल्म उद्योग में भी काम किया।

अदा कहती हैं कि उन्हें दर्शकों को आश्चर्यचकित करना पसंद है।

वह कहती हैं, मैं हर फिल्म के साथ कुछ अलग करने की कोशिश करती हूं इसलिए दर्शकों को यह देखने के लिए भी इंतजार करना पड़ता है कि अदा शर्मा क्या अलग करने जा रही हैं. यदि छोटी फिल्में जैसे टिंडे, मोह या एक म्यूजिक वीडियो मैंने किए हैं तो भी मैं कुछ ऐसा अलग करने की कोशिश करती हूं जो पहले मैंने न किया है और न दूसरों ने किया हो।

अदा अब अगली बार मैन टू मैन में दिखाई देंगी।

Created On :   2 May 2020 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story