आदित्य कृपलानी सुसाइड प्रिवेंशन पर आधारित फिल्म पर काम कर रहे

Aditya Kripalani working on a film based on Suicide Prevention
आदित्य कृपलानी सुसाइड प्रिवेंशन पर आधारित फिल्म पर काम कर रहे
आदित्य कृपलानी सुसाइड प्रिवेंशन पर आधारित फिल्म पर काम कर रहे
हाईलाइट
  • आदित्य कृपलानी सुसाइड प्रिवेंशन पर आधारित फिल्म पर काम कर रहे

मुंबई, 26 फरवरी (आईएएनएस)। फिल्मकार आदित्य कृपलानी इन दिनों एक नए प्रोजेक्ट नॉट टुडे पर काम कर रहे हैं जो आत्महत्या रोकने (सुसाइड प्रिवेंशन) जैसे विषय पर आधारित है।

फिल्म में हर्ष छाया और रुचा इनामदार जैसे कलाकार हैं।

आदित्य ने कहा, हर्ष एक भावुक शख्स हैं और उन्होंने अपने जीवन में बहुत कुछ देखा है। इसलिए मुझे लगता है कि यह भूमिका हर्ष के लिए सही है और उनके साथ किरदार पर काम करना काफी रोमांचक रहा है।

आदित्य को उनकी फिल्म टिकली एंड लक्ष्मी बॉम के लिए जाना जाता है, जिसने 10वें बर्लिन इंडीपेन्डेंट फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार जीता था।

Created On :   26 Feb 2020 10:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story