27 मई को रिलीज होगी अदिवि सेश की पेन इंडिया फिल्म मेजर

Adivi Seshs Pen India film Major to release on May 27
27 मई को रिलीज होगी अदिवि सेश की पेन इंडिया फिल्म मेजर
बायोपिक फिल्म 27 मई को रिलीज होगी अदिवि सेश की पेन इंडिया फिल्म मेजर
हाईलाइट
  • 27 मई को रिलीज होगी अदिवि सेश की पेन इंडिया फिल्म मेजर

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। अदिवि सेश की बायोपिक फिल्म मेजर 27 मई को रिलीज होगी। मेजर में अदिवि सेश 26/11 के बहादुर, एनएसजी मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की भूमिका निभा रहे हैं। मेजर में संदीप उन्नीकृष्णन के बचपन, किशोरावस्था और सेना में वर्षों से लेकर 26/11 के मुंबई आतंकी हमलों के दौरान उनके दुखद अंत तक के सफर को दिखाया जाएगा।

शशि किरण टिक्का द्वारा निर्देशित इस फिल्म को तेलुगु और हिंदी में एक साथ शूट किया गया है। इसे मलयालम में भी रिलीज किया जाएगा। फिल्म के टीजर ने फिल्म के लिए और उत्सुकता पैदा कर दी है। श्रीचरण पकाला ने इस फिल्म का संगीत दिया है। फिल्म में शोभिता धूलिपाला, सई मांजरेकर, प्रकाश राज, रेवती और मुरली शर्मा भी नजर आएंगे। मेजर का निर्माण सोनी पिक्च र्स फिल्म्स इंडिया द्वारा महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर घट्टामनेनी की जीएमबी एंटरटेनमेंट और ए प्लस एस मूवीज के सहयोग से किया जा रहा है।

आईएएनएस

Created On :   4 Feb 2022 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story