अदनान ने शेयर किया साउथ के अपने हिट गानों का कलेक्शन, कहा- म्यूजिक की कोई भाषा नहीं होती

Adnan shared his collection of hit songs from South, said- Music has no language
अदनान ने शेयर किया साउथ के अपने हिट गानों का कलेक्शन, कहा- म्यूजिक की कोई भाषा नहीं होती
म्यूजिक अदनान ने शेयर किया साउथ के अपने हिट गानों का कलेक्शन, कहा- म्यूजिक की कोई भाषा नहीं होती

डिजिटल डेस्क, मुंबई। म्यूजिक कंपोजर अदनान सामी ने कहा कि म्यूजिक की कोई भाषा और सीमाएं नहीं होती हैं। इस दौरान उन्होंने साउथ के अपने सभी हिट गानों का वीडियो कलेक्शन साझा किया।

उनका यह ट्वीट आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी के अलगाववादी ट्वीट के बाद आया, जिसमें रेड्डी ने आरआरआर के गाने नाटू नाटू को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग के अवॉर्ड से नवाजे जाने पर खुशी जाहिर की थी।

अदनान के ट्वीट के बाद मंत्री रजनी विदडाला भी सीएम का बचाव कर विवादों में आ गई।

अदनान ने लिखा: उन लोगों के लिए जो परिभाषित मापदंडों के भीतर कला पर पर्दा डालने की कोशिश करते हैं, याद रखें कि म्यूजिक की कोई भाषा और सीमा नहीं होती है।

उनके द्वारा साझा किया गया वीडियो उनका लोकप्रिय ट्रैक है, जिसका टाइटल ओसारावेली, नाचावे निजाम पोरी और थंगमे थंगमे फिल्म से नेनांते नाकू है।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   14 Jan 2023 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story