मास्टरबेशन सीन पर ट्रोल होने के बाद स्वरा भास्कर ने दिया ये रिएक्शन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। स्वरा भास्कर की फिल्म "वीरे दी वेडिंग" बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। इसके साथ ही उनका फिल्म में मास्टरबेशन सीन भी जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। हालांकि स्वरा की परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ हो रही है। स्वरा अपने बेबाक और बोल्ड बयानों के लिए जानी जाती हैं।
मां बन जाने का डर लगता था
इसी बीच स्वरा ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि उन्हें बचपन में बिना शादी किए मां बनने का डर सताता था। उन्होंने मजाकिया अंदाज में पूरा वाकया बताया कि ""बचपन में जब मैं फिल्में देखती थी तो सभी में एक चीज समान थी कि एक्ट्रेस शादी से पहले मां बन जाती थीं। तब मुझे बायलॉजिकल और फिजिकल टर्म्स का कुछ भी ज्ञान नहीं था। इसलिए मुझे हमेशा डर लगता था कि अगर मैं बिना शादी किए मां बन गई तो कहां जाऊंगी।"" बता दें कि स्वरा भास्कर ने अब तक कई फिल्मों में काम किया है और सभी में हटके रोल्स किए हैं।
उन्होंने अपने ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए कहा कि "फिल्म में मास्टरबेशन सीन कर मैंने टेक्निकली गलत नहीं किया है, लेकिन शरम तो आती है न। लड़के कुछ भी और कहीं भी करें, पर हम अपने बेडरूम में भी ऐसा करें तो शर्मिंदा हों। औरतों की यौन इच्छाओं को अपराधबोध के साथ जोड़ दिया जाता है। औरतों की ऐसी इच्छाओं के साथ अपराधबोध हमारी संस्कृति में ही डाल दिया गया है।
स्वरा ने कहा "मैं उन लोगों की टिप्पणियों पर गौर नहीं करती जो संकीर्ण सोच वाले और पाखंडी किस्म के हैं। मेरे पास मूर्खो पर टिप्पणियां करने के लिए समय भी नहीं है। फिलहाल मैं ऐसे लोगों को नजरअंदाज कर रही हूं और फिल्म "वीरे दी वेडिंग" की सफलता की खुशी को बाकी टीम के साथ महसूस कर रही हूं।"
करियर में रिस्क लेना जरूरी
स्वरा का कहना है कि उन्होंने अपने फिल्मी करियर में बहुत रिस्क लिए हैं। उनका कहना था कि वह कभी रिस्क लेने से नहीं डरती हैं। स्वरा ने बताया कि फिल्मों में आने से पहले मुझे कहा गया था कि बहन या बेस्ट फ्रेंड का किरदार कभी मत निभाना, नहीं तो हमेशा सेकेंड लीड ही ऑफर होगा।
धीरे-धीरे मुझे लगा कि वैम्प या मां का किरदार निभाकर भी सफलता मिल सकती है। मैंने तय कर लिया कि मुझे अपने नियम बनाने होंगे। स्वरा के साथ फिल्म "वीरे दी वेडिंग" में करीना कपूर खान, सोनम कपूर आहूजा, शिखा तल्सानिया भी लीड रोल में हैं।
स्वरा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि ऐसा लग रहा है कि IT सेल ने टिकटें स्पॉन्सर कर दी हैं, या फिर ट्वीट्स को। मैं उम्मीद करती हूं कि पेड ट्रोल्स कम से कम अपने वाक्यों को तो बदल लेंगे, या कम से कम शब्दों की मात्राएं जांच कर ट्वीट करेंगे।
Created On :   14 Jun 2018 12:04 AM IST