संस्कारी बाबूजी बनते जा रहे हैं हानिकारक बाबू, रेप के बाद लगा नया आरोप

संस्कारी बाबूजी बनते जा रहे हैं हानिकारक बाबू, रेप के बाद लगा नया आरोप

डिजिटल डेस्क, मुंबई। टीवी और बॉलीवुड में संस्कारी बाबूजी के नाम से मशहूर एक्टर आलोक नाथ पर ऐसी शर्मनाक करतूतों के आरोप लगे हैं कि उन्हें संस्कारी नहीं असंस्कारी कहा जा रहा है। एक्टर आलोक नाथ पर शो "तारा" की राइटर और प्रोड्यूसर विनता नंदा के रेप के आरोप के बाद अब "हम साथ साथ हैं" की क्रू मेंबर ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। मिड डे की खबर के मुताबिक, "क्रू मेंबर ने बताया कि ये हम साथ साथ हैं के आखिरी शेड्यूल की घटना है। हम एक रात के सीन के लिए शूटिंग कर रहे थे। मैंने आलोक को चेंज करने के लिए हाथ में कॉस्ट्यूम दिए। वो मेरे सामने कपड़े उतारने लगे। जब मैंने कमरे से भागने की कोशिश की तो आलोक ने मेरा हाथ पकड़ लिया और जबरदस्ती करने की कोशिश की।"

उन्होंने कहा, ""मैं पूरी घटना फिल्म के निर्माता-निर्देशक सूरज बड़जात्या को बताना चाहती थी लेकिन मैं बहुत डर गई थी और नहीं बता सकी। मैं सदमे में थी। आलोक के खिलाफ कुछ करने की हिम्मत नहीं जुटा पाई।  उन्होंने कहा कि आलोक सूरज बड़जात्या के बहुत करीब था। मुझे यकीन था कि वो बुरा मान जाएंगे।" 

बिगड़ी अलोक नाथ की तबीयत

#metoo कैंपेन के तहत जबसे संस्कारी बाबूजी का नाम सामने आया है, उन्हें सोशल मीडिया पर लोगों की आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है। यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे आलोक नाथ की तबीयत खराब हो गई है।डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। इस विवाद पर अब आलोक नाथ की ओर से उनके वकील अशोक सरावगी बात करेंगे। सरावगी ने मीडिया से अपील की है कि "आलोक नाथ की बिगड़ती तबीयत को देखते हुए मीडिया उन्हें सहयोग करें। 1-2 दिन बाद आलोक नाथ खुद मीडिया से रूबरू होंगे."

"CINTAA" ने मांगा है आलोक नाथ से जवाब
वहीं IFTDA (इंडिनय फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन) और फिल्म फेडरेनश ऑफ इंडिया #Metoo कैंपेन के तहत आ रहे मामलों पर प्रेस कॉन्फेंस करेगा। वे आज शाम 4.30 बजे मुंबई में फिल्म फेडरेशन ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फिल्म इंडस्ट्री में यौन शोषण के आरोपों से जुड़े मामलों पर कुछ अहम फैसले सुनाएंगे। सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (CINTAA) ने मंगलवार को आलोक नाथ को जवाब तलब करने की बात कही थी।
 

विनता नंदा और आलोक नाथ का पूरा मामला ?

विनता नंदा ने आलोक नाथ के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाते हुए पोस्ट किया था "उन्होंने मेरे साथ रेप किया, जब मैं साल 1994 के मशहूर शो "तारा" के लिए काम कर रही थी।मैंने अपने कुछ दोस्तों को इस बारे में बताया, लेकिन सभी ने मुझे इसे भूलने और आगे बढ़ने की सलाह दी।" 
विनता ने ना सिर्फ अपनी खुद के साथ हुई घटना का जिक्र किया, बल्कि उस शो के दौरान शो की लीड एक्ट्रेस नवनीत निशान के साथ हुई घटना का भी खुलासा किया। जहां एक सीन के दौरान आलोक पहले तो सेट पर शराब पीकर आए और उसके बाद शॉट के दौरान नवनीत पर गिर पड़े, जिसके बाद नवनीत ने उन्हें थप्पड़ मारा।
अपनी पोस्ट में विनता ने ये भी लिखा, "उनकी पत्नी मेरी अच्छी दोस्त थीं। हमारा एक दूसरे के घर में आना-जाना था, हमारे दोस्त भी एक ही थे, ज्यादातर थिएटर से। मैं उन दिनों टीवी के नंबर वन शो "तारा" को लिख रही थी और इसका प्रोडक्शन कर रही थी।वह मेरी लीड गर्ल के पीछे थे। लड़की की उनमें कोई दिलचस्पी नहीं थी।"
विनता ने फेसबुक पोस्ट में "तारा" सीरियल के सेट पर हुए और भी कई तरह के तमाशों का जिक्र किया है और आलोक नाथ की वजह से जी टीवी पर उनके एक साथ चार सीरियल बंद किये जाने का भी उल्लेख किया है, जिसके‌ चलते उन्हें अपने प्रोडक्शन हाउस को बंद करने की नौबत आन पड़ी थी।
विनता ने अपने फेसबुक पोस्ट के अंत में भी आरोपी आलोकनाथ का नाम लिए बगैर लिखा है - "विडम्बना इस बात कि है इस शिकारी को एक उम्दा कलाकार के तौर पर जाना जाता है और फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में इस शख्स की पहचान सबसे "संस्कारी" शख्स की है।"

आलोक नाथ की सफाई
विनता नंदा के आरोपों के बाद इस पूरे मामले पर आलोक नाथ ने भी अपनी सफाई दी थी, उन्होंने तमाम आरोपों को सिरे से खारिज किया है। एबीपी चैनल से बातचीत में आलोकनाथ ने कहा कि "न मैं इस बात से इनकार कर रहा हूं और न ही मैं हां कह रहा हूं।वो (रेप) तो हुआ होगा। यकीनन हुआ होगा, मगर किसी और ने किया होगा।" साथ ही कहा कि "वो इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं बोलना‌ चाहते‌, क्योंकि बात निकली है, तो दूर तलक जायेगी।"

Created On :   10 Oct 2018 12:11 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story