अहाना कुमरा ने बेताल में अपने लुक को डीकोड किया

Ahana Kumra decodes her look in Betal
अहाना कुमरा ने बेताल में अपने लुक को डीकोड किया
अहाना कुमरा ने बेताल में अपने लुक को डीकोड किया

मुंबई, 16 मई (आईएएनएस)। अभिनेत्री अहाना कुमरा ने आगामी सीरीज बेताल में पहली बार प्रोस्थेटिक्स का प्रयोग किया है। हालांकि अभिनेत्री का कहना है कि वह शुरू में इस विचार से घबरा गई थीं।

शो में वह डीसी अहलूवालिया का किरदार निभा रही हैं, जो कि एक साहसी महिला है और बाज स्वायड की सदस्य भी रहती है। उनके लुक को चेहरे के दाईं ओर एक निशान के साथ हाईलाइट किया गया है। इस लुक को प्रामाणिक बनाने के लिए प्रोस्थेटिक्स की आवश्यकता थी।

इस बारे में अहाना ने कहा, मैं डरी हुई थी, हालांकि प्रोस्थेटिक्स पीस को पहनने को लेकर रोमांचित भी थी, क्योंकि मैंने पहले इसका प्रयोग कभी नहीं किया। अहलूवालिया के किरदार में इस दाग का काफी महत्व है।

उन्होंने आगे कहा, दाग किरदार में प्रभाव लाता है, इससे यह पता चलता है कि अहलू की कहानी जो आंखों के सामने नजर आ रही है, उससे भी अधिक है। उसका अतीत कठिन रहता है, हालांकि वह उम्मीद नहीं खोती है। वह काफी सख्त है।

वहीं अहाना का प्रोस्थेटिक्स बनाने वाली रिबेका बटरवर्थ को अभिनेत्री के साथ काम कर बहुत मजा आया।

उन्होंने कहा, अहाना एक शानदार अभिनेत्री हैं और वह इस प्रोस्थेटिक्स को पहने हुए शानदार लग रही थीं। यह पहली बार था, जब उन्होंने वास्तव में इसे पहना और इसे वह खुद की त्वचा ही समझ रही थी, वहीं मेकअप की कुर्सी पर भी वह काफी धैर्य से बैठी थीं।

Created On :   16 May 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story