ऐमी विर्क लेकर आए नया रोमांटिक ट्रैक रिग्रेट

Aimee Virk brought a new romantic track Regret
ऐमी विर्क लेकर आए नया रोमांटिक ट्रैक रिग्रेट
ऐमी विर्क लेकर आए नया रोमांटिक ट्रैक रिग्रेट

मुंबई, 23 अगस्त (आईएएनएस)। पंजाबी गायक ऐमी विर्क रिग्रेट शीर्षक से एक नया गाना लेकर आए हैं।

इस गाने को गोल्डबॉय ने कंपोज किया है और सिमर दोराह ने लिखा है। रोमांटिक थीम पर बने इस ट्रैक में आधुनिक प्रेम के विभिन्न पहलुओं का वर्णन किया गया है।

ऐमी ने बताया, हम रिग्रेट को युवाओं और उनकी प्यार के प्रति धारणाओं को समर्पित करते हैं। इस गीत को बनाने का अनुभव बहुत अच्छा रहा। उम्मीद है कि यह हर किसी के दिल को छू लेगा। क्योंकि अक्सर ऐसा होता है कि जब हम एक रिश्ते में होते हैं तो हम अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में असमर्थ होते हैं। दोनों के बीच संवाद की यही कमी बाद में पछतावे का कारण बनती है। यह गाना बहुत ही प्रासंगिक है और यह सब पर एक छाप छोड़गा।

इस गाने में ऐमी के साथ निकेशा भी हैं। ऐमी के अभिनय से जुड़े प्रोजेक्ट्स को लेकर बात करें तो वह कबीर खान की स्पोर्ट्स ड्रामा 83 और अजय देवगन अभिनीत भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं।

एसडीजे/जेएनएस

Created On :   23 Aug 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story