दे दे प्यार दे को लेकर भावुक हुए अजय

Ajay got emotional about giving love
दे दे प्यार दे को लेकर भावुक हुए अजय
दे दे प्यार दे को लेकर भावुक हुए अजय

मुंबई, 17 मई (आईएएनएस)। फिल्म दे दे प्यार दे ने अपनी रिलीज के एक साल पूरे कर लिए हैं। ऐसे में अभिनेता अजय देवगन अपनी इस फिल्म को लेकर भावुक होते नजर आए और उन्होंने कहा कि इसने गैरमामूली रिश्ते को एक स्वीकृत तरीके से दिखाया है।

रविवार को फिल्म को रिलीज हुए एक साल हो गए। अजय ने इस मौके पर साल 2019 में आई इस फिल्म के एक टीजर वीडियो को साझा कर एक स्पेशल नोट लिखा।

वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, उस फिल्म ने एक साल पूरे किए, जिसमें असामान्य रिश्तों को एक स्वीकृत तरीके से दिखाया गया और साथ ही यह भी दिखाया गया कि परिवार सबसे पहले आता है। हैशटैग1ईयरऑफदेदेप्यारदे।

इस वीडियो क्लिप में फिल्म की एक झलकी है, जिसमें तब्बू और रकुल प्रीत सिंह भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

लव रंजन द्वारा निर्मित और अकीव अली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में एक अधेड़ उम्र के आदमी व एक कम उम्र की लड़की के बीच रिश्ते को दिखाया गया है।

Created On :   17 May 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story