अखिल अक्किनेनी खुद को सुकून पहुंचाने के लिए कर रहे ये काम

Akhil Akkineni is doing this work to relieve herself
अखिल अक्किनेनी खुद को सुकून पहुंचाने के लिए कर रहे ये काम
अखिल अक्किनेनी खुद को सुकून पहुंचाने के लिए कर रहे ये काम
हाईलाइट
  • अखिल अक्किनेनी खुद को सुकून पहुंचाने के लिए कर रहे ये काम

हैदराबाद, 23 नवंबर (आईएएनएस)। तेलुगू स्टार अखिल अक्किनेनी रोजमर्रा की भागदौड़ और थकान से जूझने के लिए हर हफ्ते रविवार के दिन एक काम जरूर करते हैं, जिससे उन्हें काफी सुकून मिलता है और वह ऊर्जा से परिपूर्ण हो जाते हैं।

अखिल ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर अपनी घुड़सवारी की एक तस्वीर साझा की है, जिसके साथ उन्होंने लिखा है, रविवार की घुड़सवारी मेरी प्यारी गिजेल के साथ। वह मुझे एकाग्रचित्त रखने के साथ ही काफी सुकून पहुंचाता है। मैं बता नहीं सकता है कि यह किस तरह से मेरे लिए किसी थेरेपी की तरह से काम करता है। यह मुझे एक तरोताजा मन के साथ हफ्ते की शुरुआत करने की शक्ति देता है। चियर्स टू हैप्पी सनडे।

अभिनय की बात करें, तो अखिल आने वाले समय में फिल्म मोस्ट एलिजिबल बैचलर में नजर आएंगे।

पिछले महीने अखिल और फिल्म में उनकी सह-कलाकार पूजा हेजड़े ने फिल्म के टीजर का अनावरण किया था, जिसे अगले साल की संक्रांति में रिलीज किया जाना है।

एएसएन/एसजीके

Created On :   23 Nov 2020 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story