रणथंभौर टाइगर पार्क में फैमिली के साथ छुट्टियां मनाने पहुंचे अक्षय कुमार
By - Bhaskar Hindi |17 Jan 2022 10:56 AM IST
बॉलीवुड स्टार का फैमिली हॉलिडे रणथंभौर टाइगर पार्क में फैमिली के साथ छुट्टियां मनाने पहुंचे अक्षय कुमार
हाईलाइट
- रणथंभौर टाइगर पार्क में फैमिली के साथ छुट्टियां मनाने पहुंचे अक्षय कुमार
डिजिटल डेस्क, जयपुर। बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार राजस्थान में सवाई माधोपुर जिले के रणथंभौर टाइगर नेशनल पार्क में फैमिली हॉलिडे पर हैं।
इस बात का खुलासा खुद कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर किया और एक वीडियो शेयर किया जिसमें उनकी बेटी गाय को खाना खिलाती नजर आ रही है और बाद में अपने पिता को गले से लगाती नजर आ रही है।
बॉलीवुड स्टार ने अपने पोस्ट पर कहा कि मिट्टी की खुशबू, गाय को चारा देना पेड़ों की ठंडी हवाएं, अपने बच्चों को ये सब महसूस करने में एक अलग ही खुशी है । अब बस काश कल जंगल में एक बाघ दिखाई दे जाए।
कुमार ने आगे कहा कि खूबसूरत रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान का दौरा करने का मौका मिला।
सूत्रों मुताबिक कुमार अगले तीन दिनों तक यहां रहेंगे।
आईएएनएस
Created On :   17 Jan 2022 3:31 PM IST
Next Story