अक्षय कुमार मेरे भाई जैसे हैं : सिद्धार्थ मल्होत्रा

Akshay Kumar is like my brother: Siddharth Malhotra
अक्षय कुमार मेरे भाई जैसे हैं : सिद्धार्थ मल्होत्रा
अक्षय कुमार मेरे भाई जैसे हैं : सिद्धार्थ मल्होत्रा

मुंबई, 15 मई (आईएएनएस)। अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा सुपरस्टार अक्षय कुमार को अपने बड़े भाई जैसा मानते हैं।

सिद्धार्थ ने हाल ही में ट्विटर पर सवाल-जवाब से संबंधित एक सत्र का आयोजन किया था। इस दौरान जब किसी यूजर ने उन्हें अक्षय संग उनके रिश्ते के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा कि अक्षय उनके बड़े भाई जैसे हैं।

इसके साथ ही सिद्धार्थ ने अपनी प्रतिक्रिया में एक रेड हार्ट ईमोजी को भी साझा किया।

ये दोनों कलाकार साल 2015 में आई फिल्म ब्रदर्स में साथ काम कर चुके हैं।

करण मल्होत्रा द्वारा निर्देशित यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म वॉरियर्स का आधिकारिक हिंदी रुपांतरण है।

आगामी परियोजनाओं की बात करें, तो आने वाले समय में सिद्धार्थ शेरशाह में दिखाई देंगे, जो परम वीर चक्र से सम्मानित विक्रम बत्रा की जिंदगी पर आधारित है।

Created On :   15 May 2020 2:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story