अक्षय कुमार के बाद 'राम सेतु' के 45 जूनियर आर्टिस्ट कोरोना संक्रमित, 100 का किया गया था टेस्ट

Akshay kumar upcoming film ram setu 45 junior artist corona positive
अक्षय कुमार के बाद 'राम सेतु' के 45 जूनियर आर्टिस्ट कोरोना संक्रमित, 100 का किया गया था टेस्ट
अक्षय कुमार के बाद 'राम सेतु' के 45 जूनियर आर्टिस्ट कोरोना संक्रमित, 100 का किया गया था टेस्ट

डिजिटल डेस्क,मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है तो वही बॉलीवुड भी संक्रमण की चपेट में आ चुका है। हाल ही में अक्षय कुमार कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से अस्पताल में एडमिट हुए थे, जिसके बाद उनकी फिल्म "राम सेतु" के सेट पर  45 जूनियर आर्टिस्ट भी कोरोना संक्रमित पाए गए है। शूटिंग के दौरान 100 आर्टिस्ट का टेस्ट किया गया था,जिनमें से 45 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 

Jacqueline Fernandez, Nushrratt Bharuccha share glimpse from Ram Setu sets  | Celebrities News – India TV

रुक गई फिल्म की शूटिंग

  • फिल्म "राम सेतु" का सोमवार से शुरू होने वाला शूटिंग शेड्यूल कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया है
  • अक्षय कुमार ने रविवार को सोशल मीडिया के जरिए बताया कि, उन्हें कोविड 19 हो गया है। 
  • जिसके बाद अक्षय की अपकमिंग फिल्म "राम सेतु" में काम शुरू करने जा रहे 45 जूनियर आर्टिस्ट भी कोरोना के शिकार हो चुके है। 
  • मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अक्षय स्टारर फिल्म "राम सेतु" में काम करने के लिए 5 अप्रैल से कुछ जूनियर आर्टिस्ट आने वाले थे।
  • सोमवार को 100 लोगों की एक टीम फिल्म "राम सेतु" के सेट पर पहुंचने वाली थी, जिसके पहले अक्षय कुमार और फिल्म के प्रोड्यूसर विक्रम मल्होत्रा ने सभी के कोविड टेस्ट कराने का निर्णय लिया।
  • रविवार को 100 लोगों के टेस्ट हुए जिनमें से 45 जूनियर आर्टिस्ट कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
  • बताया जा रहा है कि, शूटिंग अब कम से कम 13 से 14 दिन के बाद ही दोबारा शुरू होगी। क्योंकि अक्षय कुमार भी कोविड 19 की चपेट में आ चुके है।
  • बता दें कि, अक्षय कुमार रविवार को कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट सामने आने के पहले शनिवार तक मड आइलैंड में एक शूटिंग कर रहे थे।

Akshay Kumar all set to head to Ayodhya for his next Ram Setu this month |  Filmfare.com

Created On :   5 April 2021 5:21 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story