अक्षय ओबेरॉय ने नए रोल के लिए सूट्स के किरदार से प्रेरणा ली

Akshay Oberoi took inspiration from Suits character for new role
अक्षय ओबेरॉय ने नए रोल के लिए सूट्स के किरदार से प्रेरणा ली
अक्षय ओबेरॉय ने नए रोल के लिए सूट्स के किरदार से प्रेरणा ली

मुंबई, 5 मई (आईएएनएस)। अभिनेता अक्षय ओबेरॉय ने आगामी वेब सीरीज इलीगल में अपने किरदार की तैयारी के लिए टीवी सीरीज सूट्स में गेब्रियल माट द्वारा निभाए गए किरदार हार्वे स्पेक्टर से प्रेरणा ली है।

अक्षय ने अपना अनुभव साझा करते हुए लिखा, मैं शायद ही वैसा किरदार करता हूं जिसमें किरदार मेरी तरह दिखता है या वैसा मालूम पड़ता है जैसे मैं असल जिंदगी में हूं, चूंकि निश्चित रूप से मैं वकील नहीं हूं लेकिन इलीगल में मेरा किरदार जैसा मैं दिखता हूं वैसा ही है, मुझे लगा कि यह अलग चुनौती है क्योंकि कोई मास्क नहीं है या कोई अलग उच्चारण नहीं है जिसके पीछे मैं खुद को छिपा सकूं।

अभिनेता एकता कपूर के आगामी प्रोजेक्ट केटीना में नजर आएंगे, इसमें दिशा पाटनी भी हैं।

Created On :   5 May 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story