अक्षय, रणदीप ने सारागढ़ी के बहादुरों को दी श्रद्धांजलि
मुंबई, 12 सितंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और रणदीप हुड्डा ने गुरुवार को सारागढ़ी दिवस के मौके पर दस हजार अफगानिस्तानी कबायलियों से लड़ने वाले 21 बहादुर सिखों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसी साल, अक्षय कुमार ने इस सच्ची घटना के ऊपर केसरी नाम की फिल्म बनाई थी, जिसमें सारागढ़ी में हुए इस ऐतिहासिक युद्ध को दिखाया गया था। उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया।
अक्षय ने लिखा, 36 सिख रेजिमेंट के उन 21 जवानों को मेरी श्रद्धांजलि, जो अपनी जान की परवाह किए बिना 10,000 अफगानिस्तानी कबायलियों से लड़े।
उन्होंने कहा, यह एक ऐसा बलिदान है, जो हमेशा-हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों और हमारे दिलों पर अंकित हो गया है।
सारागढ़ी का युद्ध ब्रिटिश भारतीय साम्राज्य और अफगानिस्तानी कबायलियों के बीच सितंबर 1897 के तिराह अभियान से पहले लड़ा गया था।
यह उत्तर-पश्चिम सीमा प्रांत (वर्तमान में पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा) में हुआ था।
इसी विषय पर अभिनेता रणदीप हुड्डा की फिल्म भी आई थी, उन्होंने भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि फिल्म के लिए वह पूरी तरह से सिख धर्म में रम गए थे।
रणदीप ने ट्विटर पर लिखा, 1897 में 21 सिख जवानों और 10,000 अफगानिस्तानी कबायलियों के बीच का युद्ध हुआ, जिसमें मौत निश्चित थी, लेकिन हालात से इतर पीठ ना दिखाते हुए उन्होंने लड़ने का फैसला किया और अपने दुश्मनों को 6.5 घंटों तक युद्ध में कड़ी टक्कर दी। बोले सो निहाल..सत श्री अकाल
Created On :   12 Sept 2019 6:00 PM IST