अक्षय, सारा, धनुष अक्टूबर में शुरू करेंगे अतरंगी रे की शूटिंग

Akshay, Sara, Dhanush will start shooting for Atrangi Ray in October
अक्षय, सारा, धनुष अक्टूबर में शुरू करेंगे अतरंगी रे की शूटिंग
अक्षय, सारा, धनुष अक्टूबर में शुरू करेंगे अतरंगी रे की शूटिंग
हाईलाइट
  • अक्षय
  • सारा
  • धनुष अक्टूबर में शुरू करेंगे अतरंगी रे की शूटिंग

मुंबई, 27 जुलाई (आईएएनएस)। अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष अपनी आगामी फिल्म के लिए अक्टूबर में फिर से शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार हैं।

आनंद एल.राय की फिल्म अतरंगी रे की शूटिंग मदुरई, दिल्ली और मुंबई में होगी।

राय ने बताया, इस लॉकडाउन के दौरान मैंने अतरंगी रे के आगामी शेड्यूल की तैयारी करने के लिए बहुत समय निकाला है। मैं अगले शेड्यूल को शुरू करने के लिए बहुत उत्साहित हूं, जो कि अक्टूबर में मदुरै से शुरू होगा। इसके बाद अक्षय के साथ दिल्ली और मुंबई में एक महीने का शेड्यूल है। जाहिर है हम सेट पर सभी सुरक्षा सावधानियां बरतेंगे।

वहीं सारा और धनुष ने लॉकडाउन से पहले ही वाराणसी में फिल्म का पहला शेड्यूल खत्म कर दिया था।

हिमांशु शर्मा द्वारा लिखित अतरंगी रे के 2021 में आने की उम्मीद है।

Created On :   27 July 2020 10:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story