अक्षय पात्र फाउंडेशन ने कोविड-19 के लिए राहत राशि जुटाई

Akshaya Patra Foundation raised relief amount for Kovid-19
अक्षय पात्र फाउंडेशन ने कोविड-19 के लिए राहत राशि जुटाई
अक्षय पात्र फाउंडेशन ने कोविड-19 के लिए राहत राशि जुटाई

नई दिल्ली, 9 मई (आईएएनएसलाइफ)। एक ऑनलाइन फंडरलाइजर गाला के माध्यम से अक्षय पात्र फाउंडेशन यूएसए ने लॉकडाउन शुरू होने के बाद से अब तक 40 मिलियन यानि कि 4 करोड़ भोजन, प्रवासी श्रमिकों को परोसा है। बता दें कि यह भारतीय मूल की एक संस्था है।

यह संस्था स्कूल वर्ष के दौरान हर दिन 1.8 मिलियन यानि कि 1.8 करोड़ भारतीय बच्चों को भोजन परोसती है। अब इसने भारत में प्रवासी परिवारों को खिलाने के लिए एक मिलियन डॉलर यानि कि 10 लाख डॉलर जुटाए हैं। मई की शुरूआत में आयोजित इसके बोस्टन वर्चुअल गाला में दुनिया भर के 1,000 से अधिक व्यवसायों, गैर-लाभकारी, सरकारी अधिकारियों और परोपकारी नेताओं ने भाग लिया था।

गाला में भारतीय अभिनेता और अक्षय पात्र के समर्थक के रूप में परेश रावल और उनकी पत्नी स्वरूप संपत भी अचानक पहुंचे थे। इस वर्चुअल समारोह में रावल ने प्रख्यात भारतीय हिंदी और उर्दू कवि निदा फाजली की एक सुंदर कविता प्रस्तुत की थी, जो प्रत्येक सुबह स्कूल जाने वाले बच्चे की सरल खुशियों को चित्रित करती है। बॉलीवुड-थीम वाली इस शाम को लाभार्थियों, चैप्टर टीमों और स्वयंसेवकों के लिए आयोजित किया गया था जो इस समय में भी लगातार काम कर रहे हैं।

Created On :   9 May 2020 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story