शो फना- इश्क में मरजावां में निभाएंगे कैंसर विशेषज्ञ की भूमिका
- अक्षित सुखिजा: शो फना- इश्क में मरजावां में निभाएंगे कैंसर विशेषज्ञ की भूमिका
डिजिटल डेस्क, मुंबई। शुभारंभ के अभिनेता अक्षित सुखिजा आगामी शो फना-इश्क में मरजावां में ईशान का मुख्य किरदार निभाएंगे।
वह शो में एक ऑन्कोलॉजिस्ट की भूमिका निभाने वाले हैं।
अक्षित ने कहा, मैं फना- इश्क में मरजावां में ईशान की भूमिका निभाने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। यह शो एक नए जमाने की रोमांटिक थ्रिलर है और इसकी कहानी दिलचस्प है।
24 वर्षीय अभिनेता ने बताया कि यह थ्रिलर शैली है और मैं इस पर काम करने के लिए उत्सुक हूं। मैं जल्द ही टीवी स्क्रीन पर इस शो के आने का इंतजार कर रहा हूं।
रीमा समीर शेख (पाखी की भूमिका निभा रही हैं) और जैन इमाम (अगस्त्य की भूमिका निभा रहे हैं) के कलाकारों में शामिल होंगे। अगस्त्य जहां पाखी के दोस्त है, वहीं पाखी शो में ईशान की प्रेमिका की भूमिका निभाएगी।
फना-इश्क में मरजावां जल्द ही कलर्स पर आने वाला है।
आईएएनएस
Created On :   5 Jan 2022 3:30 PM IST