अपने टीचर के साथ वेबिनार संग जुड़ने के लिए तैयार हैं अली फजल
मुंबई, 26 जून (आईएएनएस)। अभिनेता अली फजल शिक्षाविद नर्गिश खंबाटा संग एक वेबिनार की मेजबानी करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। नर्गिश सालों पहले दून स्कूल में अली को पढ़ा चुकी हैं।
खंबाटा और अली इस सप्ताहांत बच्चों के साथ इस वेबिनार को आयोजित करेंगे और उनसे जानेंगे कि इस लॉकडाउन में उन्होंने खाली वक्त का सदुपयोग कैसे किया।
अली भी इस दौरान अपने सफर, लॉकडाउन में वक्त बिताना और जिंदगी में उन्होंने किस तरह से आगे का रास्ता तय किया जैसी कई बातों को साझा करेंगे। वह अपनी पढ़ाई और दून में टीचर्स ने किस तरह से उन्हें अपने सपने को हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया, इस पर भी चर्चा करेंगे।
अली कहते हैं, वह (खंबाटा) मुझे अंग्रेजी पढ़ाती थीं और दून स्कूल में मेरी हाउसमास्टर थीं। मैं समझ सकता हूं कि स्कूल जाने वाले बच्चे इस वक्त कितना निराश होंगे। स्कूल उनके लिए सिर्फ पढ़ाई तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह उनकी सोशल लाइफ का एक महत्वपूर्ण हिस्सा भी हैं।
वेबिनार के बारे में उन्होंने बताया, मेरे ख्याल से बच्चों संग इस विषय पर बात करना कि लॉकडाउन में उन्होंने कैसा महसूस किया, यह एक अनोखा अनुभव होगा। हम किस ओर बढ़ रहे हैं, इसे लेकर हम सभी थोड़े चिंतित और अनिश्चित हैं। इस कारण इस मुश्किल वक्त में हमारा एक-दूसरे के साथ खड़े होना महत्वपूर्ण है। मुझे इस बात की खुशी है कि मिस खंबाटा ने मुझे इस वेबिनार को करने को कहा और मुझे बच्चों संग बात करने का बेसब्री से इंतजार है।
Created On :   26 Jun 2020 12:00 PM IST