ग्रामीण आर्थिक क्रांति पर बन रही फिल्म से जुड़े अली फजल, ऋचा

Ali Fazal, Richa associated with film being made on rural economic revolution
ग्रामीण आर्थिक क्रांति पर बन रही फिल्म से जुड़े अली फजल, ऋचा
ग्रामीण आर्थिक क्रांति पर बन रही फिल्म से जुड़े अली फजल, ऋचा

मुंबई, 16 अगस्त (आईएएनएस)। ऋचा चड्ढा और अली फजल एक शॉर्ट फिल्म ट्रांसफॉर्म इंडिया को अपना सहयोग प्रदान करेंगे जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों की आर्थिक क्रांति के बारे में दिखाई जाएगी।

सामाजिक कार्यकर्ता मयंक गांधी की इस शॉर्ट फिल्म को इन दोनों ही कलाकारों का साथ मिलेगा।

ऋचा कहती हैं, मैं इस ज्ञानवर्धक लघु वीडियो को पेश करने के चलते खुश हूं क्योंकि यह भरोसा जगाने वाला है। यह इस बारे में है कि किस तरह से एक अकेले शख्स ने यह साबित कर दिखाने का फैसला लिया कि सिर्फ खुद के बल पर भी बड़ा बदलाव लाया जा सकता है, पैसे कमाए जा सकते हैं और पर्यावरण को बचाया जा सकता है। यह एक बेहतर अर्थव्यवस्था और बेहतर पर्यावरण की दिशा में कारगर है।

अली इस पर कहते हैं, इस क्रांति का उद्देश्य किसानों की कुछ प्रमुख समस्याओं जैसे आपदा, गरीबी, आत्महत्या और अभाव को संबोधित करना है। साल 2016 में महाराष्ट्र में मराठावाड़ा के सूखाग्रस्त और आत्महत्या की अधिकता वाले क्षेत्रों में शुरू किए गए इनके कार्य काफी प्रभावी रहे हैं।

ऋचा और अली को इसमें शामिल करने की बात पर मयंक कहते हैं, हमने देखा है कि ऋचा और अली सामाजिक मुद्दों को लेकर काफी मुखर रहे हैं और उनके समाधान की भी बात करते हैं। पर्यावरण, ग्रामीण अर्थव्यवस्था और हमारे किसानों की समृद्धि के लिए वे दिल से सोचते हैं और यह सराहनीय है।

एएसएन/जेएनएस

Created On :   16 Aug 2020 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story