आलिया भट्ट शूटिंग पर वापसी से खुश
- आलिया भट्ट शूटिंग पर वापसी से खुश
मुंबई, 31 अगस्त (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट लॉकडाउन के लंबे दौर के बाद शूटिंग करने के लिए फिर से सेट पर आ गई हैं। उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया।
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरिज पर बूमरैंग साझा किया, जिसमें वह फेस रोलर का इस्तेमाल करती नजर आ रही हैं।
उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए कहा, यह कौन सा दिन है? यह शूट डे है।
हालांकि उन्होंने इसका खुलासा नहीं किया है कि वह किसकी शूटिंग कर रही हैं।
अभिनेत्री अगली फिल्म सड़क 2 में दिखाई देंगी। हालांकि फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिस पर बहुत नकरारात्मक प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं।
फिल्म सड़क 2 का ट्रेलर दुनिया में तीसरा सबसे ज्यादा नापसंद किया जाने वाला वीडियो है और इसी के साथ यह भारत में यूट्यूब पर सबसे अधिक डिसलाइक किया जाने वाला वीडियो।
12 अगस्त को जारी किए गए सड़क 2 के ट्रेलर को नेपोटिज्म को बढ़ावा दिए जाने के चलते सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रोल किया गया। जून में बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से यह मुद्दा चर्चा में है।
महेश भट्ट की इस फिल्म में उनकी दोनों बेटियां आलिया और पूजा भट्ट हैं और इनके साथ संजय दत्त और निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर के छोटे भाई आदित्य रॉय कपूर भी हैं।
एवाईवी/एसजीके
Created On :   1 Sept 2020 12:04 PM IST