थलपति विजय व पत्नी संगीता के बीच सब ठीक, तलाक की खबरें अफवाह

All is well between Thalapati Vijay and wife Sangeeta, news of divorce is a rumor
थलपति विजय व पत्नी संगीता के बीच सब ठीक, तलाक की खबरें अफवाह
मनोरंजन थलपति विजय व पत्नी संगीता के बीच सब ठीक, तलाक की खबरें अफवाह

चेन्नई। तमिल इडंस्ट्री के सुपरस्टार थलपति विजय इन दिन अपने अपकमिंग फिल्म वारसु, जो 12 जनवरी को रिलीज होने वाली है, के लिए प्रमोशन में जुटे हुए है। इस बीच सोशल मीडिया पर विजय और उनकी पत्नी संगीता के तलाक लेने की अफवाह उड़ने लगी।

दरअसल यह अफवाहें विजय के विकिपीडिया पेज के साथ शुरू हुई। पेज में कहा गया कि दोनों आपसी सहमति से तलाक लेने जा रहे है। हालांकि सुपरस्टार के करीबी सूत्रों ने पुष्टि की कि विजय और संगीता के बीच सब ठीक है। उनकी शादी को 22 साल हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि अफवाहों का कोई आधार नहीं है।

स्टार निर्देशक एटली की पत्नी प्रिया की गोद भराई और वरिसु के संगीत लॉन्च से संगीता के गायब होने से लोगों ने तलाक के कयास लगाए। सूत्रों का कहना है कि संगीता अपने बच्चों के साथ अमेरिका में छुट्टियां एन्जॉय कर रही है और यही कारण है कि वह किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकीं।

बॉक्स ऑफिस पर बीस्ट के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद विजय वरिसू के साथ वापस आ रहे है, जिसमें रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में हैं। वामशी पेडिपल्ली द्वारा निर्देशित और दिल राजू द्वारा निर्मित इस फिल्म में प्रकाश राज की भी महत्वपूर्ण भूमिका है।

 (आईएएनएस)।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   7 Jan 2023 2:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story