अल्लू सिरीश: लॉकडाउन ने योग में मेरी रुचि बढ़ा दी है
हैदराबाद, 10 मई (आईएएनएस)। दक्षिण भारतीय अभिनेता अल्लू सिरीश का कहना है कि उन्होंने योग करना छोड़ दिया था, लेकिन लॉकडाउन ने इसमें उनकी रुचि फिर से जगा दी है।
सिरीश ने इंस्टाग्राम परअपनी की एक तस्वीर शेयर की जिसमें वे चक्रासन में हैं। वह गहरे नीले रंग की टी-शर्ट और काले योग पैंट में नजर आ रहे हैं।
उन्होंने इस फोटो को कैप्शन दिया, जीवन उल्टा हो गया, मुझे लगा कि मैं भी हो सकता हूं! योग के साथ मेरा नाता टूट गया था क्योंकि मैं जीवन में व्यस्त था। लेकिन लॉकडाउन ने इसमें मेरी रुचि को फिर से जगा दिया है। बिना किसी उपकरण, कहीं भी इसे कर सकते हैं और यह मजेदार भी है!
सिरीश ने पहले कैमरे के सामने पोज देते हुए खुद की एक तस्वीर साझा की थी। फोटो में वह एक काले रंग के ओवरकोट और जींस के साथ एक भूरे रंग की टर्टलनेक टी-शर्ट पहने दिख रहे हैं।
उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा, जब जीवन इस तरह एक ठहराव की ओर आता है।
काम को लेकर बात करें तो अभिनेता को आखिरी बार तेलुगु फिल्म एबीसी-अमेरिकन बोर्न कन्फ्यूज्ड देसी में पर्दे पर देखा गया था। इसमें रुखसार ढिल्लन भी हैं और इसका निर्देशन संजीव रेड्डी ने किया है।
Created On :   10 May 2020 1:00 PM IST