अल्लू सिरीश को याद आ रहा है जिम के आईने के सामने पोज देना

Allu Sirish remembers posing in front of gym mirror
अल्लू सिरीश को याद आ रहा है जिम के आईने के सामने पोज देना
अल्लू सिरीश को याद आ रहा है जिम के आईने के सामने पोज देना
हाईलाइट
  • अल्लू सिरीश को याद आ रहा है जिम के आईने के सामने पोज देना

हैदराबाद, 17 जुलाई (आईएएनएस) तेलुगू अभिनेता अल्लू सिरीश का कहना है कि उन्हें जिम से ज्यादा बड़े आईनों के सामने पोज देने की बात याद आती है।

सिरीश ने अपने वेरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी में अपनी एक जिम में ली गई मिरर सेल्फी पोस्ट की।

पोस्ट की गई तस्वीरों में से एक पर उन्होंने लिखा, जिम से ज्यादा मैं बड़े आईनों के सामने पोज देने को याद कर रहा हूं।

इस महीने की शुरुआत में तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के भाई सिरिश ने सोशल मीडिया पर अपने दक्षिण भारतीय बैचलर स्टार्टर पैक की एक झलक साझा की थी।

उन्होंने रेडी-टू-ईट सांभर चावल और पोंगल के खाने की एक तस्वीर साझा की और लिखा साउथ इंडियन बैचलर स्टार्टर पैक।

Created On :   17 July 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story