हमेशा खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करती हूं : श्रुति हासन

Always try to improve myself: Shruti Haasan
हमेशा खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करती हूं : श्रुति हासन
हमेशा खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करती हूं : श्रुति हासन

नई दिल्ली, 17 अगस्त (आईएएनएस)। श्रुति हासन ने बतौर कलाकार अभिनय जगत में 11 वर्ष पूरे कर लिए हैं और जिस तरह से उनके करियर ने आकार लिया है, उससे वह खुश हैं। हालांकि वह हमेशा खुद को बेहतर करने की जुगत में रहती हैं।

श्रुति ने आईएएनएस को बताया, एक तरह से मैं खुश और आभारी हूं कि मैं अभी भी यहां हूं, लेकिन मुझे लगता है कि मेरा व्यक्तित्व ऐसा है कि मैं हमेशा बेहतर करने व सुधार की जुगत में लगी रहती हूं। इसलिए मैं जो भी करती हूं उसमें बेहतर करने की कोशिश करती हूं।

श्रुति ने 2009 में फिल्म लक के साथ बॉलीवुड में शुरुआत की और डी-डे, गब्बर इज बैक, रमैया वस्तावैया और वेलकम बैक जैसी फिल्मों में नजर आईं।

उन्होंने ओ माइ फ्रेंड और अनागनागा ओ धीरुदु जैसी तेलुगू फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के साथ पहचान हासिल की ।

दिग्गज कलाकारों कमल हासन और सारिका की बेटी श्रुति हाल ही में डिजिटल रूप से रिलीज हुई फिल्म यारा में नजर आईं।

वीएवी/एसजीके

Created On :   17 Aug 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story