अमेजन प्राइम वीडियो ने ओरिजनल श्रृंखला पताल लोक का टीजर रिलीज किया

Amazon Prime Video released teaser of original series Patal Lok
अमेजन प्राइम वीडियो ने ओरिजनल श्रृंखला पताल लोक का टीजर रिलीज किया
अमेजन प्राइम वीडियो ने ओरिजनल श्रृंखला पताल लोक का टीजर रिलीज किया

नई दिल्ली , 27 अप्रैल (आईएएनएस)। अमेजन प्राइम वीडियो ने सोमवार को अपनी आगामी अमेजन ओरिजनल सीरीज पताल लोक का टीजर रिलीज किया। टीजर में खून के दृश्यों से भरी एक भयावह दुनिया की झलक देखने को मिलती है जिसके जरिये मानवीय अनैतिकता के अंधेरे और भयावह रूप से रूबरू करवाने की कोशिश की गई है।

क्लीन स्लेट फिल्म्स द्वारा निर्मित अमेजॅन मूल श्रृंखला का ट्रेलर 5 मई, 2020 को रिलीज किया जाएगा।

इस टीजर में समाज को झूठ, अपराध और हिंसा के जघन्य जाल में फंसा हुआ दर्शाया गया है। वीडियो के जरिए दर्शकों के लिए एक ऐसी झलक दी कि सारी दुनिया खो गई है।

निमार्ता सुदीप शर्मा (उड़ता पंजाब, एनएच 10 के लेखक) की यह अमेजन ओरिजनल सीरीज पताल लोक 15 मई, 2020 को रिलीज होने जा रही है।

इस बहुप्रत्याशित श्रृंखला का आधिकारिक ट्रेलर 5 मई, 2020 को सुबह 11:34 बजे रिलीज किया जाएगा।

Created On :   27 April 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story