अमेरिकन म्यूजिक अवॉर्ड 2020 : विजेताओं में टेलर स्विफ्ट, द वीकेंड शामिल

American Music Award 2020: Winners include Taylor Swift, The Weeknd
अमेरिकन म्यूजिक अवॉर्ड 2020 : विजेताओं में टेलर स्विफ्ट, द वीकेंड शामिल
अमेरिकन म्यूजिक अवॉर्ड 2020 : विजेताओं में टेलर स्विफ्ट, द वीकेंड शामिल
हाईलाइट
  • अमेरिकन म्यूजिक अवॉर्ड 2020 : विजेताओं में टेलर स्विफ्ट
  • द वीकेंड शामिल

लॉस एंजेलिस, 23 नवंबर (आईएएनएस)। अमेरिकन म्यूजिक अवॉर्डस 2020 में टेलर स्विफ्ट और द वीकेंड का दबदबा बना रहा।

रविवार शाम को अभिनेत्री ताराजी पी. हेंसन ने कार्यक्रम की मेजबानी की। सीएनएन डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, कोविड-19 के मानकों के साथ कार्यक्रम में कई लाइव परफॉर्मेंस रखे गए। इस दौरान दर्शकों की भीड़ को भी सीमित रखा गया।

इस साल आर्टिस्ट ऑफ द ईयर का खिताब टेलर स्विफ्ट को गया, हालांकि व्यक्तिगत तौर पर अवॉर्ड को लेने यहां आने में असमर्थ रहीं। स्विफ्ट को म्यूजिक वीडियो ऑफ द ईयर और फेवरिट फिमेल पॉप आर्टिस्ट के पुरस्कारों से भी नवाजा गया। इन तीन पुरस्कारों को हासिल करने के साथ स्विफ्ट ने सबसे अधिक अमेरिकन म्यूजिक अवॉर्डस पाने के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया। उनके पास अब कुल 32 अमेरिकन म्यूजिक अवॉर्ड है।

द वीकेंड को फेवरिट मेल आर्टिस्ट के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

दक्षिण कोरियाई बॉय बैंड बीटीएस को फेवरेट सोशल आर्टिस्ट और फेवरेट डुओ या ग्रुप अवॉर्ड मिला। पॉप/रॉक की श्रेणी में जस्टिन बीबर को भी फेवरिट मेल आर्टिस्ट के खिताब से नवाजा गया। लेडी गागा को फेवरिट आर्टिस्ट इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक के सम्मान से नवाजा गया। इन सबके साथ बेकी जी को फेवरेट फिमेल लैटिन आर्टिस्ट का पुरस्कार दिया गया, जो कि इसमें शामिल एक नई श्रेणी है।

एएसएन

Created On :   23 Nov 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story