नए सोशल मीडिया पोस्ट में अमित साध ने स्वीकार--प्यार में हूं

Amit Sad accepted in new social media post - I am in love
नए सोशल मीडिया पोस्ट में अमित साध ने स्वीकार--प्यार में हूं
नए सोशल मीडिया पोस्ट में अमित साध ने स्वीकार--प्यार में हूं
हाईलाइट
  • नए सोशल मीडिया पोस्ट में अमित साध ने स्वीकार--प्यार में हूं

मुंबई, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता अमित साध ने एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह यह संकेत दे रहे हैं कि इन दिनों वह प्यार में हैं।

अभिनेता अमित को बाइकों से बहुत लगाव है। उन्होंने अपने इंटाग्राम पर सूर्यास्त के समय की एक तस्वीर साझा की, जिसमें उनकी बाइक खड़ी दिखाई दे रही है।

उन्होंने तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, जब मैं प्यार में हूं।

अमित अगली बार वेब सीरीज जिद में नजर आएंगे। इससे पहले अभिनेता को अनु मेमन की फिल्म शकुंतला देवी में देखा गया था।

एवाईवी

Created On :   10 Oct 2020 9:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story