अमित साध ने अपने नाम की फर्जी डिजिटल टीम ट्विटर अकाउंट को लेकर दी चेतावनी
- अमित साध ने अपने नाम की फर्जी डिजिटल टीम ट्विटर अकाउंट को लेकर दी चेतावनी
मुंबई, 25 जुलाई (आईएएनएस) अभिनेता अमित साध ने एक फर्जी ट्विटर अकाउंट को लेकर चेतावनी दी है जो सोशल मीडिया पर उनकी ओर से बातचीत करने का दावा करता है।
फर्जी अकाउंट टीम अमित साध के नाम से है। अभिनेता ने स्पष्ट किया है कि वह इस तरह के किसी भी अकाउंट से नहीं जुड़े हैं और सीधे अपने स्वयं के खाते से प्रशंसकों के साथ बातचीत करते हैं।
अमित ने शनिवार को अपने वेरिफाइड अकाउंट से ट्वीट किया, हे प्यारे लोग! आप सभी से मिले प्यार से अभिभूत हूं और मैं सच में आभारी हूं। लेकिन मैं आप सभी से आवेदन करता हूं कि टीम अमित साध जैसे अकाउंट न बनाए, यह लोगों को गुमराह करता है। मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं इससे नहीं जुड़ा हूं। मैं अपने प्रशंसकों से सीधे जुड़ता हूं और आगे भी ऐसा ही करूंगा।
अभिनेता आम तौर पर ट्विटर पर काफी सक्रिय रहते हैं और व्यक्तिगत रूप से प्रशंसकों और फॉलोवर्स के मैसेज का जवाब देते हैं।
Created On :   25 July 2020 4:30 PM IST