अमित साध का कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट आया नेगेटिव
- अमित साध का कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट आया नेगेटिव
मुंबई, 13 जुलाई (आईएएनएस) बॉलीवुड अभिनेता अमित साध का कोविड -19 टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आया है।
अभिनेता ने अपने ब्रीद: इनटू द शैडोज के सह-कलाकार अभिषेक बच्चन के कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद खुद का टेस्ट कराने का फैसला किया था।
अभिनेता ने अपने वेरिफाइ़ड अकाउंट से सोमवार को घोषणा की, आपकी प्रार्थनाओं और चिंताओं के लिए धन्यवाद। यह पहली बार है, जब मैं खुशी से कह सकता हूं कि मैं नेगेटिव हूं। इससे जूझ रहे सभी लोगों के लिए, मेरी ओर से प्रार्थना । ढेर सारा प्यार। एकजुटता ही एकमात्र ताकत है!
गौरतलब है कि रविवार को अमित ने ट्विटर पर अपने फॉलोअर्स को इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा था, नमस्ते। आपकी चिंता और इच्छाओं के लिए सभी को धन्यवाद। मैं बिल्कुल ठीक महसूस कर रहा हूं। हालांकि, आज एहतियाती तौर पर कोविड -19 टेस्ट कराया जाएगा।
Created On :   13 July 2020 4:00 PM IST