अमिताभ बच्चन हमेशा मुझे प्रेरित करते रहते हैं : मनीष पॉल
- अमिताभ बच्चन हमेशा मुझे प्रेरित करते रहते हैं : मनीष पॉल
मुंबई, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेता और टेलीविजन होस्ट मनीष पॉल बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के बहुत बड़े फैन हैं। उनका कहना है कि महानायक उन्हें हमेशा प्रेरित करते रहते हैं।
मनीष पॉल ने अपने इंस्टाग्राम पर कौन बनेगा करोड़पति के सेट से महानायक साथ तस्वीर साझा की।
उन्होंने अमिताभ बच्चन को याद करते हुए लिखा, मैं दिल्ली की एक छोटी सी जगह मालवीय नगर का रहने वाला हूं। मुझे आज भी याद है, जब हमने आपकी फिल्म मर्द देखी। फिल्म में आपने अपने सीने में मर्द लिखवाया था, जिसे देख मैने अपने मां से जिद की कि मैं भी अपने सीने पर मर्द लिखवाना चाहता हूं।
उन्होंने कहा कि जब मैं दूध लेने के लिए कतार में लगता था तो, आपके फिल्म का डायलॉग मारता था, हम जहां खड़े होते हैं लाइन वहीं से शुरू होती है। उस समय मेरे मां ने मुझसे कहा था कि एक दिन तू जरूर इनके साथ काम करेगा।
महानायक अभिताभ बच्चन रविवार को 78 साल के हो गए हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर होस्ट मनीष पॉल ने शुभकामनाएं दीं।
एवाईवी/जेएनएस
Created On :   11 Oct 2020 4:31 PM IST