लॉकडाउन के बीच केबीसी की शूटिंग पर अमिताभ ने दी सफाई

Amitabh clarified on KBC shooting amid lockdown
लॉकडाउन के बीच केबीसी की शूटिंग पर अमिताभ ने दी सफाई
लॉकडाउन के बीच केबीसी की शूटिंग पर अमिताभ ने दी सफाई

मुंबई, 6 मई (आईएएनएस)। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कोविड-19 के चलते लागू लॉकडाउन के बीच लोकप्रिय क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग शुरू कर दी है और हाल ही में उनके द्वारा किए गए ब्लॉग पोस्ट को देखकर यह मालूम पड़ता है कि सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन न करने के लिए लोगों की आलोचना को लेकर वह आशंकित हैं। अपने पोस्ट में उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि सभी आवश्यक एहतियाती उपायों के साथ इसकी शूटिंग की गई है।

अमिताभ ने अपने ब्लॉग में कहा, हां मैंने काम किया है..इससे परेशानी है, तो इसे अपने तक ही सीमित रखें..लॉकडाउन की इस परिस्थिति में यहां कुछ कहने की कोशिश न करें..जितना संभव हो सके, पर्याप्त मात्रा में सावधानियां बरती गईं..दो दिन के काम को एक ही दिन में निबटा लिया गया..शाम के छह बजे काम शुरू किया गया है और कुछ ही देर में खत्म कर लिया गया है।

लॉकडाउन के बीच केबीसी की शूटिंग के लिए कई लोगों ने अमिताभ पर सवाल उठाए थे।

Created On :   6 May 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story