अमिताभ ने अभिषेक से कहा, वेलकम होम भैयू

Amitabh told Abhishek, Welcome home brother
अमिताभ ने अभिषेक से कहा, वेलकम होम भैयू
अमिताभ ने अभिषेक से कहा, वेलकम होम भैयू

मुंबई, 8 अगस्त (आईएएनएस)। अमिताभ बच्चन बेटे अभिषेक की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने की खबर सुनकर काफी खुश हैं। आखिरकार लगभग एक महीने बाद उनके बेटे को अस्पताल से छुट्टी मिल ही गई। इस मौके पर अभिनेता ने वेलकम नोट लिखने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया।

अमिताभ बच्चन ने शनिवार दोपहर ट्वीट किया, वेलकम होम भैयू।

अमिताभ बच्चन ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, अभिषेक की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। वह घर के लिए निकल चुके हैं। भगवान महान है। प्रार्थनाओं और दुआओं के लिए आप सभी का धन्यवाद।

अमिताभ बच्चन का ट्वीट अभिषेक बच्चन के ट्वीट के बाद आया।

अभिषेक बच्चन ने शनिवार को अपने डिस्चार्ज की पुष्टि करते हुए ट्वीट किया, एक वचन तो वचन है। आज दोपहर मेरा कोविड-19 का टेस्ट नेगेटिव आया है। मैंने आप लोगों को बताया था कि मैं इसे हरा दूंगा। मेरे और मेरे परिवार के लिए प्रार्थनाएं करने के लिए आप सभी का धन्यवाद। नानावटी अस्पताल के उन डॉक्टर्स और नर्सिग स्टाफ के प्रति मेरा आभार, जिन्होंने यह किया है। धन्यवाद।

अभिनेता अभिषेक अपने पिता अमिताभ बच्चन के साथ जुलाई में कोरोनावायरस से पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती थे। दो अगस्त को अमिताभ बच्चन स्वस्थ होकर घर चले गए थे, जबकि अभिषेक अस्पताल में ही थे।

Created On :   8 Aug 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story