ऑल डेनिम लुक में छा गईं अमृता खानविलकर

Amrita Khanvilkar became famous in all denim look
ऑल डेनिम लुक में छा गईं अमृता खानविलकर
ऑल डेनिम लुक में छा गईं अमृता खानविलकर
हाईलाइट
  • ऑल डेनिम लुक में छा गईं अमृता खानविलकर

मुंबई, 24 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री अमृता खानविलकर हाल ही में आउटिंग के दौरान डीप नेक डेनिम जंपसूट में नजर आईं, इस लुक में वह बेहद स्मार्ट नजर आ रही थीं।

अभिनेत्री ने अपने ऑल डेनिम लुक को फ्लॉन्ट करने वाली तस्वीरें इंस्टाग्राम पोस्ट की।

उन्होंने डेनिम कपड़ों के साथ सैंडल पहना और जूड़ा बना रखा था। सिंपल मेकअप और फंकी ज्यूलरी के साथ उन्होंने अपने लुक को पूरा किया।

फिल्मों की बात करें तो अभिनेत्री जल्द ही मोहित सूरी निर्देशित मलंग में दिखाई देंगी। फिल्म में दिशा पाटनी, एली अवराम, आदित्य रॉय कपूर और कुणाल खेमू भी हैं।

Created On :   24 Jan 2020 9:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story