नए शो में पति से खाना बनाना सीख रही हैं एमी शूमर

Amy Schumer learning to cook with husband in new show
नए शो में पति से खाना बनाना सीख रही हैं एमी शूमर
नए शो में पति से खाना बनाना सीख रही हैं एमी शूमर

लॉस एंजेलिस, 12 अप्रैल (आईएएनएस) अभिनेत्री-कॉमेडियन एमी शूमर और उनके शेफ पति क्रिस फिशर ने अपना कुकिंग शो शुरू किया है।

एसशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, शूमर ने अपने पति फिशर के साथ नए शो एमी शूमर लर्न्‍स टू कुक के लिए रसोईघर में कदम रखा है। इस शो के माध्यम से वे फार्म में उगाए गए सामग्रियों से स्वादिष्ट खाना तैयार करेंगे।

शो में आठ एपिसोड होंगे, जिसे दूर से फिल्माया जाएगा। वहीं यह जोड़ी कोविड-19 महामारी के कारण सेल्फ आइसोलेशन में हैं। यह शो फूड नेटवर्क पर प्रसारित होगा।

अपने एक बयान में फूड नेटवर्क के अध्यक्ष कॉर्टनी व्हाइट ने कहा, एमी और क्रिस अपने जीवन को एक बेहतरीन रूप देंगे, क्योंकि वे अपने घर में साथ रह रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा, पूरी तरह से खुद के द्वारा शूट किए गए इस शो में एमी की हास्य कौशल और क्रिस के पाक कौशल के देखा जाएगा, जो दर्शकों को दिखाएंगे कि वे कैसे घर पर समय बिता रहे हैं।

Created On :   12 April 2020 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story