एमी ने साझा की अपनी बेबी बंप और स्ट्रेच मार्क्‍स की तस्वीर

Amy shared a picture of her baby bump and stretch marks
एमी ने साझा की अपनी बेबी बंप और स्ट्रेच मार्क्‍स की तस्वीर
एमी ने साझा की अपनी बेबी बंप और स्ट्रेच मार्क्‍स की तस्वीर
लंदन, 8 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेत्री एमी जैक्सन ने अपनी कुछ हालिया तस्वीर साझा की है, जिसमें उनका बेबी बंप, स्ट्रेच मार्क्‍स और बढ़ा हुआ वजन साफ देखा जा सकता है।

एमी के गर्भावस्था का 33वां सप्ताह चल रहा है। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक टॉपलेस तस्वीर साझा की है।

एमी ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, ग्रीस. नहीं। मैं और मंचकीन पीछे के बगीचे में अपनी बची गर्मियों को बीता रहे हैं और नन्हे मेहमान के आने का इंतजार कर रहे हैं। आधिकारिक तौर पर मैं गर्भावस्था के 33वें सप्ताह में हूं।

एमी और उनके मंगेतर व व्यापारी जॉर्ज पानायीटोउ पहली बार माता-पिता बनने वाले हैं।

--आईएएनएस

Created On :   8 Aug 2019 4:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story