इंस्टाग्राम पर दिखी अनन्या और शनाया की मस्ती

इंस्टाग्राम पर दिखी अनन्या और शनाया की मस्ती
हाईलाइट
  • इंस्टाग्राम पर दिखी अनन्या और शनाया की मस्ती

मुंबई, 28 जनवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड की नई सनसनी अनन्या पांडे और संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर एक-दूसरे की काफी अच्छी दोस्त मानी जाती हैं और अनन्या के हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट को देखते हुए ऐसा लगता है कि वह अनन्या के मूड को भी काफी अच्छे से जानती हैं।

अनन्या ने अभी कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें वह एक लाल रंग की ड्रेस में नजर आ रही हैं। उनकी तस्वीरों को देखकर शनाया को मस्ती सूझा और ऐसा इस पर उनके कमेंट को देखकर ही समझा जा सकता है।

शनाया ने कमेंट करते हुए अनन्या से पूछा, क्या मुझे अभी इस सभी को पोस्ट करनी चाहिए? हैशटैग मूड। शनाया के इस कमेंट का तात्पर्य यह था कि क्या वह उनकी कुछ तस्वीरों को साझा कर सकती हैं।

अनन्या ने भी चुटीले अंदाज में जवाब देते हुए कहा, फॉरेवर मूड यानी कि वह भी ऐसा ही चाहती हैं।

बॉलीवुड में काम की बात करें, तो अनन्या फिलहाल अपनी अगली फिल्म खाली-पीली की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें उनके सह-कलाकार ईशान खट्टर हैं। शनाया ने भी अपनी चचेरी बहन जान्हवी कपूर की आगामी फिल्म द कारगिल गर्ल में सहायक निदेशक के तौर पर काम किया है और आने वाले समय में एक हीरोईन के तौर पर अपनी पारी की शुरुआत करने के लिए भी वह तैयारी कर रही हैं।

 

Created On :   28 Jan 2020 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story